Sitaare Zameen Par Day 9 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर दमके आमिर खान के सितारे, 100 करोड़ी बनी 'सितारे जमीन पर'
Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर दमक उठी है। शनिवार को फिल्म के खाते में एक उपलब्धि दर्ज हुई है। यह 100 करोड़ी बन गई है।

विस्तार
फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार नौ दिन पूरे कर लिए हैं। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इमोशनल कहानी से लेकर दमदार निर्देशन तक हर कसौटी पर फिल्म खरी उतरी है। आज शनिवार को फिल्म 100 करोड़ी क्लब में एंट्री ले चुकी है।


फिल्म ने चमकाए आमिर के सितारे
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता से निराश आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस से ब्रेक ले लिया था। मगर, अब जब 'सितारे जमीन पर' के जरिए वापसी की है तो उनकी किस्मत के सितारों ने भी मानो नई करवट ली है। उन्होंने साबित कर दिखाया कि वे सही मायनों में मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं। 20 जून को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये कमाकर शुरुआत की थी।

पहले सप्ताह की ताबड़तोड़ कमाई
फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने अपनी असली चमक दूसरे दिन यानी शनिवार से दिखानी शुरू की और तीसरे दिन रविवार को रिकॉर्ड कमाई की। फिल्म का पहले सप्ताह का कलेक्शन 88.9 करोड़ रुपये रहा था। कल शुक्रवार को 'सितारे जमीन पर' ने 6.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। आज शनिवार को इसकी कमाई में और इजाफा दर्ज हुआ है।
Maa Movie Day 2: वीकएंड पर काजोल की फिल्म ‘मां’ को नहीं मिला फायदा, जानिए कितनी हुई कमाई

सुपरहिट का टैग पाने की दावेदार बनी फिल्म
आमिर खान की फिल्म ने शनिवार को नौवें दिन 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 108.30 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म सुपरहिट का टैग पाने की दावेदार हो गई है। कल रविवार की छुट्टी का इसे भरपूर फायदा होगा।

फिल्म ने निकाली अपनी लागत
फिल्म का बजट 80-100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस हिसाब से यह अपनी लागत निकाल चुकी है। बता दें कि फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म में जेनेलिया देशमुख आमिर खान के अपोजिट नजर आई हैं।