सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Sitaare Zameen Par Ready To Release On Youtube On Pay Per View Model Aamir Khan Say Sorry For Lying

Aamir Khan: यूट्यूब पर रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’, आमिर ने मांगी माफी; बोले- ‘थिएटर के प्रति वफादार हूं’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 29 Jul 2025 07:52 PM IST
विज्ञापन
सार

Sitaare Zameen Par On Youtube: अगर आपने अब तक आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ नहीं देखी, तो अब आप घर बैठे इसे देख सकते हैं। जानिए कब और कैसे।

Sitaare Zameen Par Ready To Release On Youtube On Pay Per View Model Aamir Khan Say Sorry For Lying
आमिर खान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब सीधे यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, पहले आमिर खान ने कहा था कि फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी, लेकिन अब सितारे जमीन पर पे-पर-व्यू मॉडल के जरिए यूट्यूब पर 1 अगस्त से देख सकेंगे। आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को ये जानकारी दी। जानते हैं इस मौके पर आमिर ने और क्या कुछ कहा।

loader
Trending Videos

मैं अपनी फिल्म हर घर तक पहुंचाना चाहता हूं
फिल्म के यूट्यूब पर आने पर आमिर ने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म है और मैं चाहता हूं कि पूरा परिवार साथ में बैठकर यह फिल्म देखे। मेरी पहली पसंद हमेशा थिएटर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा थिएट्रिकल रन खत्म होगा, हो सकता है हम एक करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएं। लेकिन जो लोग फिल्म नहीं देख पाए उनके बारे में क्या? मेरी कोशिश है कि मेरी फिल्म हर व्यक्ति तक पहुंचे। मैं अपनी फिल्म हर घर तक ले जाना चाहता हूं, हर ऑडियंस तक पहुंचाना चाहता हूं। यह ऑडियंस पर निर्भर है कि वह फिल्म कब देखना चाहता है। मुझे लगा कि यह पे-पर-व्यू मॉडल लाने का सही समय है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आमिर खान प्रोडक्शंस के चैनल पर देख सकेंगे फिल्म
इस दौरान आमिर ने ये भी बताया कि ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूबर पर आमिर खान प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में आमिर खान प्रोडक्शंस की सारी फिल्में हमारे यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। हम दूसरे प्रोड्यूसर्स की फिल्में भी अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते हमारी कोर टीम, जिसमें मैं और अपर्णा शामिल हैं उनको वह कंटेंट पसंद आए। हमारा मॉडल सब्सक्रिप्शन पर नहीं, बल्कि पे-पर-व्यू पर आधारित है।

Sitaare Zameen Par Ready To Release On Youtube On Pay Per View Model Aamir Khan Say Sorry For Lying
आमिर खान - फोटो : सोशल मीडिया

आमिर ने मांगी माफी
आमिर खान ने पहले यह कहा था कि ‘सितारे जमीन पर’ सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। अब फिल्म के यूट्यूब पर आने पर आमिर ने लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिनसे मैंने झूठ कहा कि मैं फिल्म यूट्यूब पर रिलीज नहीं कर रहा। मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि थिएट्रिकल बिजनेस को नुकसान न हो। मैं थिएटर बिजनेस के प्रति वफादार हूं। चूंकि यह हमारा पहला प्रयोग था, इसलिए मुझे मजबूरी में झूठ बोलना पड़ा। मेरी आने वाली सभी होम प्रोडक्शन फिल्में पहले थिएटर में रिलीज होंगी और फिर यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल पर देखने को मिलेंगी।

मुझे ओटीटी पर फिल्में लाने का चलन नहीं पसंद
ओटीटी को लेकर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि ओटीटी एक सब्सक्रिप्शन मॉडल है। मुझे ओटीटी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन थिएटर में रिलीज के 6 से 8 हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी पर डालने का जो चलन है, वो मुझे पसंद नहीं है। इसलिए मैंने इससे दूरी बना ली है। मुझे नहीं लगता कि पे-पर-व्यू मॉडल थिएटर बिजनेस को नुकसान पहुंचाएगा। मैं यह पहली बार कर रहा हूं, इसलिए मुझे नहीं पता इसका कितना बिजनेस पोटेंशियल है।

मुझे 125 करोड़ रुपए नहीं चाहिए
ओटीटी के महंगे राइट्स बिकने के सवाल पर अभिनेता ने कहा कि मुझे 125 करोड़ नहीं चाहिए, मुझे अपनी ऑडियंस से 100 रूपए चाहिए। मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिल रहे अच्छे ऑफर्स के बावजूद मना कर रहा था। मुझे सब्सक्रिप्शन मॉडल पसंद नहीं है। मुझे अपने ऑडियंस और अपने काम पर भरोसा है। अगर मेरा काम अच्छा होगा तो लोग उसे थिएटर में देखेंगे और फिर यूट्यूब पर भी। मुझे लगता है ये मॉडल सिनेमा को नुकसान पहुंचा रहा है। लंबे समय में इंडस्ट्री पर इसका असर पड़ेगा, इसलिए मैंने इससे इंकार कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed