सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Sonu nigam shares beautiful pictures from original recording of bijuria in which varun dhawan reacts

Sonu Nigam: सोनू निगम ने शेयर किए 26 साल पुराने ‘बिजुरिया’ गाने की रिकॉर्डिंग के पल, वरुण धवन ने किया रिएक्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Wed, 10 Sep 2025 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार

Bijuria Song: बीते दिनों वरुण धवन की आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का गाना 'बिजुरिया' रिलीज किया गया। यह सोनू निगम द्वारा गाया गया था, जिसे अब रीक्रिएट किया गया। हाल ही में गायक ने अपने ओरिजनल सॉन्ग की रिकॉर्डिंग की तस्वीरें साझा की हैं।

Sonu nigam shares beautiful pictures from original recording of bijuria in which varun dhawan reacts
बिजुरिया गाने की पुरानी रिकॉर्डिंग के पल - फोटो : इंस्टाग्राम- @sonunigamofficial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते कुछ दिन पहले फिल्म का 'बिजुरिया' गाना रिलीज हुआ, जो काफी ट्रेंड कर रहा है। यह गाना साल 1999 में सोनू निगम द्वारा पहली बार गाया गया था, अब इसका रीक्रिएशन किया गया है। मंगलवार को गायक ने सोशल मीडिया पर पर अपने ओरिजनल सॉन्ग की शूटिंग के दौरान के कुछ खूबसूरत पलों को साझा किया है। इस पोस्ट पर अभिनेता वरुण धवन ने भी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर। 

loader
Trending Videos

सोनू निगम ने शेयर की 26 साल पुरानी तस्वीरें

सोनू निगम ने साल 1999 में अपने एल्बम 'मौसम' की रिकॉर्डिंग के दिनों की अनदेखी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह संगीतकार रवि पवार और अन्य लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सभी काफी मौज-मस्ती के साथ गाना रिकॉर्ड कर रहे हैं। अगर सोनू निगम की बात करें, तो वो काफी मासूम लग रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)



एक बार फिर से 'बिजुरिया' का आनंद लें
पुरानी यादों को ताजा करते हुए गायक ने कैप्शन में लिखा, ‘26 साल पहले बिजुरिया बनाते समय हमें नहीं पता था कि यह गाना समय की कसौटी पर खरा उतरेगा और कैसे? चिल्लाना, सीटियां बजाना, ऐसी बातें कहना जिनकी पिछली कहानियां केवल हम जानते थे। हंसना, नकल करना, सीखना और सबसे बढ़कर लंबे समय तक चलने वाला संगीत बनाना और क्या-क्या। मेरे प्यारे रवि भाई, तरुण भाई और स्वर्गीय अजय भाई, हमने यह सब इतनी सकारात्मकता और मासूमियत के साथ किया। इतनी खूबसूरत यात्रा के लिए भगवान का शुक्रिया। एक बार फिर बिजुरिया का आनंद लें।’

यह खबर भी पढ़ें: Anurag Kashyap: वो निर्देशक जिसने स्थापित किए फिल्म मेकिंग के नए आयाम, लेखन और अभिनय में भी कमाया नाम


इस गाने ने वरुण धवन को एक्टर बनने को प्रेरित किया
वरुण धवन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘आज देखने वाली सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि 26 साल पहले मैं 12 साल का था और इस गाने ने सचमुच मुझमें अभिनेता बनने की इच्छा जगा दी थी।’

'बिजुरिया' सॉन्ग के बारे में
बिजुरिया का ओरिजिनल सॉन्ग रवि पवार द्वारा कंपोज किया गया था, तथा गीत सोनू निगम और अजय झिंगरन द्वारा लिखे गए थे और सोनू निगम ने अपनी आवाज दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed