Akhanda 2 Box Office: वीकएंड पर शानदार कमाई के बाद 'अखंडा 2' ने किस तरफ ली करवट? जानिए चौथे दिन का कलेक्शन
Akhanda 2 Box Office Day 4: फिल्म 'अखंडा 2' 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म को थिएटर्स में चार दिन पूरे हो गए हैं। जानिए इसका कलेक्शन कितना रहा?
विस्तार
सिनेमाघरों में फिल्म साउथ सुपरस्टार नंदमूरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' सजी हुई है। यह फिल्म 05 दिसंबर को रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के साथ रिलीज होने वाली थी। मगर, अचानक रिलीज पोस्टपोन हो गई। फिर 12 दिसंबर 2025 को इसे रिलीज किया गया। वीकएंड पर फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की। जानिए मंडे टेस्ट में इसने कैसा प्रदर्शन किया है...
शुरुआती तीन दिन की कमाई रही इतनी
फिल्म 'अखंडा 2' ने रिलीज से पहले गुरुवार को पेड प्रिव्यू में आठ करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन 22.5 करोड़ रुपये रहा। शनिवार को दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 15.5 करोड़ रुपये रही। कल रविवार की छु्ट्टी का भी इसे भरपूर फायदा मिला। तीसरे दिन 'अखंडा 2' ने 15.1 करोड़ रुपये कमाए थे।
मंडे टेस्ट में पास या फेल?
फिल्म 'अखंडा 2' की कमाई में आज चौथे दिन भारी गिरावट दर्ज हुई है। वीकडेज की शुरुआत के कारण ऐसा हुआ है। सैकनिल्क पर प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने मंडे टेस्ट में 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 64.6 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 120 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से फिल्म का प्रदर्शन औसत है।
'धुरंधर' से मिल रही है टक्कर
फिल्म 'अखंडा 2' की कमाई को काफी हद तक फिल्म 'धुरंधर' ने भी प्रभावित किया है। 350 करोड़ रुपये पार कलेक्शन जुटा चुकी रणवीर सिंह की 'धुरंधर' वीकडेज में भी अपनी कमाई से हैरान कर रही है। आने वाले दिनों में भी 'अखंडा 2' को 'धुरंधर' से टक्कर मिलने वाली है।
'अखंडा 2' की स्टारकास्ट
अभिनेता नंदमूरी बालकृष्ण ने फिल्म 'अखंडा 2' में डबल रोल किया है। इस फिल्म में बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा भी नजर आई हैं। इसके अलावा इसमें मुरली कृष्ण, संयुक्ता और जगपति बाबू जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। नंदमुरी बालकृष्ण की इस साल यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'डाकू महाराज' में नजर आए थे।