बॉलीवुड और साउथ के बीच की दीवारें टूट रही हैं। इस साल दर्शकों को नई जोड़ियां, बड़े स्केल की कहानियां और धमाकेदार एंटरटेनमेंट मिलेगा। 2026 सिनेमा के लिए बहुत एक्साइटिंग साल होने वाला है!
इन फिल्मों में पहली बार साथ नजर आएंगे बॉलीवुड-साउथ के सितारे, नई जोड़ी में प्रभास-तृप्ति के अलावा कई नाम शामिल
Bollywood South Stars Upcoming Movies: बॉलीवुड और साउथ के कई सितारे आने वाली फिल्मों में एक साथ नजर आएंगे। इन आने वाली फिल्मों में 'स्पिरिट' से लेकर नितेश तिवारी की 'रामायण' तक शामिल है।
स्पिरिट (Spirit)
फिल्म 'स्पिरिट' में साउथ के मेगा सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में हैं, जो एक ब्रूटल लेकिन ईमानदार पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ बॉलीवुड की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी लीड हीरोइन हैं। यह तृप्ति की तेलुगु सिनेमा में डेब्यू फिल्म है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा (जिन्होंने एनिमल बनाई थी) कर रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर है। हाल ही में फिल्म 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें प्रभास और तृप्ति का इंटीमेट सीन दिखाया गया है।
रामायण (Ramayana)
नितेश तिवारी की 'रामायण' हिंदू महाकाव्य पर आधारित है। इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता की भूमिका में हैं। फिल्म में साउथ के बड़े स्टार यश (केजीएफ फेम) रावण का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। यह फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी। पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे।
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला (फिल्म का नाम तय नहीं)
एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ अभिनेत्री श्रीलीला एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। एक्ट्रेस श्रीलीला (जो कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में बहुत पॉपुलर हैं) पहली बार हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। पहले फिल्म का नाम 'आशिकी 3' होने की अफवाहें थीं, तो कही फिल्म का नाम 'तु मेरी जिंदगी है' बताया जा रहा है। हालांकि, निर्माताओं की ओर से कार्तिक और श्रीलीला की इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: संदीप वांगा ने किया 'द राजा साब' की कास्ट का इंटरव्यू, जानें 'कोई यहां नाचे...' गाने का फिल्म से क्या कनेक्शन?
पेड्डी (Peddi)
फिल्म 'पेड्डी' में साउथ के ग्लोबल स्टार राम चरण (आरआरआर फेम) लीड रोल में हैं। उनके साथ बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हीरोइन हैं। जाह्नवी का यह तेलुगु सिनेमा में दूसरा प्रोजेक्ट है। इस फिल्म से पहले जान्हवी 'देवरा' में नजर आ चुकी हैं। 'पेड्डी' में जान्हवी का किरदार 'अचियम्मा' नाम का है। इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू साना कर रहे हैं। यह 27 मार्च 2026 को दुनिया भर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: यश के जन्मदिन से पहले जानिए 'टॉक्सिक' मूवी के बारे में पूरी डिटेल, कौन निभा रहा है किसका किरदार