सब्सक्राइब करें

यश के जन्मदिन पर जानिए 'टॉक्सिक' मूवी के बारे में पूरी डिटेल, कौन निभा रहा है किसका किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Wed, 07 Jan 2026 06:38 PM IST
सार

Toxic The Movie: 'KGF' के बाद यश 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नजर आएंगे। यह एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जो गोवा के बैकग्राउंड में ड्रग कार्टेल की दुनिया पर आधारित है। जानिए फिल्म की पूरी डिटेल?

विज्ञापन
toxic movie actor yash geetu mohandas huma qureshi kiara advani nayanthara tara sutaria rukmini vasanth
टॉक्सिक मूवी - फोटो : X

निर्देशक गीतू मोहनदास की फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' में यश मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, फिल्म में उनके किरदार का नाम अभी तक ऑफिशियली नहीं बताया गया है, लेकिन वह लीड गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कई पावरफुल फीमेल अभिनेत्रियां हैं, जिनके किरदार के नाम से पर्दा पहले ही उठा दिया गया है। वहीं फैंस को उम्मीद है कि यश के 40वें जन्मदिन पर 'टॉक्सिक' के निर्माता कुछ खास शेयर करेंगे, जो कल 8 जनवरी को सामने आएगा। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

Trending Videos
toxic movie actor yash geetu mohandas huma qureshi kiara advani nayanthara tara sutaria rukmini vasanth
तारा सुतारिया - फोटो : X

तारा सुतारिया - रेबेका (Rebecca)
तारा सुतारिया फिल्म में रेबेका का किरदार निभा रही हैं। उनका फर्स्ट लुक काफी बोल्ड और पावरफुल है। पोस्टर में वह रिवॉल्वर पकड़े हुए दिख रही हैं, बाहर से नाजुक लेकिन अंदर से बहुत ताकतवर लग रही हैं। यह तारा की पहली पैन-इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में उनका किरदार काफी रहस्यमयी और खतरनाक लग रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
toxic movie actor yash geetu mohandas huma qureshi kiara advani nayanthara tara sutaria rukmini vasanth
कियारा आडवाणी - फोटो : X

कियारा आडवाणी - नादिया (Nadia)
कियारा आडवाणी नादिया के रोल में नजर आएंगी। वह फिल्म की फीमेल लीड हैं और यश की लव इंटरेस्ट भी हो सकती हैं। उनका लुक काफी खूबसूरत और मजबूत है। पोस्टर में वह सर्कस परफॉर्मर जैसी लग रही हैं, ऑफ-शोल्डर गाउन पहने हुए।

toxic movie actor yash geetu mohandas huma qureshi kiara advani nayanthara tara sutaria rukmini vasanth
नयनतारा - फोटो : X

नयनतारा - गंगा (Ganga)
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा गंगा का किरदार प्ले कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह यश की बहन की भूमिका में हैं। उनका फर्स्ट लुक बहुत दमदार है। जिसमें वह ब्लैक गाउन, हाई स्लिट, थाई-हाई बूट्स और हाथ में शॉटगन पकड़े हुए, कैसिनो के सामने खड़ी हैं। गंगा का किरदार काफी खतरनाक और पावरफुल लग रहा है।

विज्ञापन
toxic movie actor yash geetu mohandas huma qureshi kiara advani nayanthara tara sutaria rukmini vasanth
हुमा कुरैशी - फोटो : X

हुमा कुरैशी - एलिजाबेथ (Elizabeth)
हुमा कुरैशी एलिजाबेथ के रोल में हैं। उनका लुक डार्क और गॉथिक स्टाइल का है, कब्रिस्तान के बैकग्राउंड में। किरदार को काफी रहस्यमयी, ग्लैमरस और खतरनाक बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह फिल्म की मेन एंटागोनिस्ट (विलेन) हो सकती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed