'मुन्नाभाई 3 बनवाओ.. राजू पर थोड़ा प्रेशर डालो', राजा साहब के इवेंट पर बोमन ईरानी ने की फैंस से अपील
The RajaSaab: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' के प्री-रिलीज इवेंट में बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे कलाकार पहुंचे। उन्होंने फिल्म में अपने अभिनय पर बात रखी है।
विस्तार
इवेंट में बोमन ईरानी ने 'द राजा साब' में अपने और संजय दत्त के अभिनय के बारे में कई बातें कही हैं। उन्होंने कहा 'इस फिल्म में भी वह (संजय दत्त) मुझे परेशान करते हैं। वह मुझ पर हावी होते हैं। मैंने हाल ही में उनके साथ एक दूसरी फिल्म में काम किया है। उसका जिक्र नहीं करना चाहिए। आगे चलकर देखते हैं क्या होता है। मुन्नाभाई 3 बनवाओ। आप लोग राजू पर थोड़ा प्रेशर डालो। तुम लोग क्या कर रहे हो? संजू के साथ काम करके अच्छा लगा। संजू डार्लिंग है। सबको पसंद है। उनका स्क्रीन प्रजेंस बहुत अच्छा है। मैं संजू को प्यार करता हूं।'
इसी इवेंट में जरीना वहाब भी पहुंचीं। उन्होंने कहा 'मैंने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म से मुझे बहुत ज्यादा नाम और शोहरत मिल रही है। मैं बहुत खुश हूं। फिल्म में सब लोगों ने अच्छा काम किया है। मारुति ने सभी से बहुत अच्छा काम कराया है। मेरा राजा है मेरा प्रभास। लोग मुझे कहते हैं कि आप तेलुगु फिल्म में काम क्यों कर रही हो? मैं कहती हूं कि हिंदी फिल्म में फैमिली मर गई है। साउथ में फैमिली ओरिएंटेड फिल्में बनती हैं। लोगों को बहुत मजा आता है। मैं कई तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हूं।'
आपको बता दें कि अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का निर्देशन मारुति ने किया है। इसके निर्माता विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला और ईशान सक्सेना हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार नजर आएंगे।