सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Boman Irani says lets start Munna Bhai 3 zarina wahab say no family in hindi films on The RajaSaab event

'मुन्नाभाई 3 बनवाओ.. राजू पर थोड़ा प्रेशर डालो', राजा साहब के इवेंट पर बोमन ईरानी ने की फैंस से अपील

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Mon, 05 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
सार

The RajaSaab: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' के प्री-रिलीज इवेंट में बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे कलाकार पहुंचे। उन्होंने फिल्म में अपने अभिनय पर बात रखी है।

Boman Irani says lets start Munna Bhai 3 zarina wahab say no family in hindi films on The RajaSaab event
द राजा साब के कलाकार - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ के स्टार प्रभास की अदाकारी वाली फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इससे पहले आज इस फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट हुआ। इसमें कई फिल्मी हस्तियां पहुंचीं। इवेंट में बोमन ईरानी और जरीना वहाब भी पहुंची हैं। दोनों ने फिल्म पर अपनी बात रखी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
Trending Videos

बोमन ईरानी बोले मुन्नाभाई 3 बनवाओ
इवेंट में बोमन ईरानी ने 'द राजा साब' में अपने और संजय दत्त के अभिनय के बारे में कई बातें कही हैं। उन्होंने कहा 'इस फिल्म में भी वह (संजय दत्त) मुझे परेशान करते हैं। वह मुझ पर हावी होते हैं। मैंने हाल ही में उनके साथ एक दूसरी फिल्म में काम किया है। उसका जिक्र नहीं करना चाहिए। आगे चलकर देखते हैं क्या होता है। मुन्नाभाई 3 बनवाओ। आप लोग राजू पर थोड़ा प्रेशर डालो। तुम लोग क्या कर रहे हो? संजू के साथ काम करके अच्छा लगा। संजू डार्लिंग है। सबको पसंद है। उनका स्क्रीन प्रजेंस बहुत अच्छा है। मैं संजू को प्यार करता हूं।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)


विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी फिल्मों में फैमिली मर गई है
इसी इवेंट में जरीना वहाब भी पहुंचीं। उन्होंने कहा 'मैंने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म से मुझे बहुत ज्यादा नाम और शोहरत मिल रही है। मैं बहुत खुश हूं। फिल्म में सब लोगों ने अच्छा काम किया है। मारुति ने सभी से बहुत अच्छा काम कराया है। मेरा राजा है मेरा प्रभास। लोग मुझे कहते हैं कि आप तेलुगु फिल्म में काम क्यों कर रही हो? मैं कहती हूं कि हिंदी फिल्म में फैमिली मर गई है। साउथ में फैमिली ओरिएंटेड फिल्में बनती हैं। लोगों को बहुत मजा आता है। मैं कई तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हूं।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)


फिल्म की स्टारकास्ट
आपको बता दें कि अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का निर्देशन मारुति ने किया है। इसके निर्माता विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला और ईशान सक्सेना हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed