सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Dil Raju On Samantha Ruth Prabhu Flop Shaakuntalam Producer Said it came as a big jerk in my 25 year career

Dil Raju: शाकुंतलम को दिल राजू ने बताया करियर का सबसे बड़ा झटका, फिल्म को हुआ इतने करोड़ का घाटा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Wed, 03 May 2023 04:15 PM IST
सार

दिल राजू ने कहा कि शाकुंतलम फिल्म उद्योग में मेरे 25 साल के करियर में एक बड़े झटके के रूप में आई है। 

विज्ञापन
Dil Raju On Samantha Ruth Prabhu Flop Shaakuntalam Producer Said it came as a big jerk in my 25 year career
दिल राजू- सामंथा रुथ प्रभु - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पौराणिक फैन्टेसी पर आधारित फिल्म शाकुंतलम हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु ने मुख्य भूमिका अदा की थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। खबरों के मुताबिक फिल्म 65 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी, जिसमें से फिल्म को 20 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, बिना किसी आंकड़े का खुलासा किए, फिल्म के निर्माता दिल राजू ने इसको लेकर स्वीकार किया है कि शाकुंतलम उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही है। 

Trending Videos

Dil Raju On Samantha Ruth Prabhu Flop Shaakuntalam Producer Said it came as a big jerk in my 25 year career
दिल राजू- सामंथा रुथ प्रभु - फोटो : social media

25 साल के करियर में शाकुंतलम एक झटके की तरह है
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दिल राजू से निर्माता के रूप में उनके सबसे अच्छे और बुरे वर्षों के बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा कि साल 2017 मेरे लिए अंतिम साल था, क्योंकि यह बहुत ज्यादा मुनाफा लेकर आया था मेरे लिए। उस साल शतमानम भवति, नेनु लोकल, मिडिल क्लास अब्बायी जैसी फिल्में आई थी। उन्होंने आगे कहा कि मेरे 50 प्रोडक्शन में से केवल चार या पांच फिल्में ऐसी थीं, जो आर्थिक रूप से खराब थीं। हाल ही में शाकुंतलम फिल्म उद्योग में मेरे 25 साल के करियर में एक बड़े झटके के रूप में आई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Dil Raju On Samantha Ruth Prabhu Flop Shaakuntalam Producer Said it came as a big jerk in my 25 year career
दिल राजू - फोटो : social media

दर्शकों ने दी फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया
उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा मुझे प्रोजेक्ट पर विश्वास था। अगर दर्शकों को यह पसंद आई तो वे इसे ब्लॉकबस्टर बनाएंगे। अगर वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे, तो इसका मतलब है कि यह एक मिसफायर और गलत फैसला था। बाद में हमें यह पता करना होगा कि क्या गलत हुआ। मुझे फिल्म पर भरोसा था, इसलिए वास्तविक रिलीज से चार दिन पहले मैंने एक प्रीव्यू शो किया था, लेकिन गणना गलत हो गई थी। मुझे तब पता चला था कि फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसलिए फिल्म के पहले दिन से ही मैं तैयार था। 

Bhojpuri: साउथ की इस हसीना संग मेरे जीवनसाथी में इश्क फरमाएंगे भोजपुरी स्टार कल्लू, यहां हो रही शूटिंग

Dil Raju On Samantha Ruth Prabhu Flop Shaakuntalam Producer Said it came as a big jerk in my 25 year career
सामंथा रुथ प्रभु - फोटो : social media

सिटाडेल और कुशी में नजर आएंगी सामंथा
वहीं सामंथा ने सीधे तौर पर फिल्म को लेकर कुछ नहीं कहा था। उन्होंने भगवद गीता का एक श्लोक साझा किया था। कर्मण्ये वाधिका जाति, मा फलेषु कदाचन मा कर्म फल हेतुर भूः, मा ते संगोत्सव कर्मण्ये, जिसका अर्थ है-  अपने कर्मों के फल से कभी भी अभिप्रेरित न हों और न ही उससे किसी प्रकार से अटैच हो। इन दिनों दिल राजू गेम चेंजर में व्यस्त हैं। इसमें राण चरण मुख्य भूमिका में दिखेंगे। वहीं, सामंथा सिटाडेल और कुशी में नजर आएंगी। 

Jawan: आगे खिसकी 'जवान' की रिलीज डेट? अब इस तारीख को दे सकती है दस्तक

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed