दिवाली के मौके पर ‘कांथा’ की रिलीज डेट आई सामने, दुलकर सलमान की फिल्म वर्ल्डवाइड होगी रिलीज
Film Kaantha Release Date: अभिनेता दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांथा’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। जल्द ही यह फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। जानिए, क्या है फिल्म की रिलीज डेट?

विस्तार
दिवाली के खास मौके पर दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' की रिलीज मेकर्स ने साझा की है। साथ ही फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है। जानिए, अगले महीने किस तारीख को फिल्म ‘कांथा’ सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘कांथा’ अगले महीने यानी नवंबर में 14 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दुलकर सलमान लीड रोल में हैं। एक्स अकाउंट पर मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिवाली अब और भी धमाकेदार हो गई है। फिल्म ‘कांथा’ 14 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाएगी।’ आगे मेकर्स फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।
Diwali just got a whole lot more explosive!💥#Kaantha will be lighting up theatres worldwide from NOVEMBER 14th!⚡
Wishing you all a happy Diwali and we’ll see you in the theatres very soon.✨❤
A @SpiritMediaIN and @DQsWayfarerFilm production 🎬#Kaantha #DulquerSalmaan… pic.twitter.com/8QsKAR72sz — Wayfarer Films (@DQsWayfarerFilm) October 20, 2025
ये खबर भी पढ़ें: Dulquer Salmaan: कार जब्ती मामले में दुलकर सलमान को मिली राहत, केरल हाईकोर्ट ने कस्टम विभाग से मांगा जवाब
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म 'कांथा' में दुलकर सलमान के अलावा समुथिरकानी लीड रोल में हैं, वह फिल्म में अय्या नाम का किरदार निभा रहे हैं। अय्या, दुलकर सलमान के किरदार के पिता हैं और एक जुनूनी फिल्ममेकर भी। अय्या एक हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं, जो साउथ की पहली हॉरर फिल्म बताई जाती है। फिल्म में 1950 का दशक दिखाया गया। जुनूनी फिल्ममेकर अय्या अपने बेटे (दुलकर सलमान) को बचपन से हीरो बनाने की तैयारी करता है। लेकिन आगे चलकर इस वजह से पिता और बेटे के रिश्ते में दूरी आती है, टकराव बढ़ता है। फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते की कई परतें खोलती है। साथ ही यह फिल्म सिनेमा काे लेकर कुछ लोगों के जुनून की बात भी करती है। ‘कांथा’ में हीरोइन के रोल में भाग्यश्री बोरसे हैं।