Makar Sankranti 2023: साउथ सितारों ने खास अंदाज में मनाया पोंगल, सोशल मीडिया पर साझा कीं तस्वीरें
विजय को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म लाइगर में देखा गया था। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे थीं। वहीं, विग्नेश ने हाल ही में हॉरर फिल्म कनेक्ट का निर्माण किया था, जिसमें नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
विस्तार
मकर संक्रांति पर साउथ की कई मशहूर हस्तियों ने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इस मौके पर सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने अपने घर पर पूजा रखी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। वहीं, फिल्मकार विग्नेश भी इस खास दिन पर अपने परिवार के साथ सबरीमाला मंदिर भगवान के दर्शन करने पहुंचे।
विजय देवरकोंडा ने पूजा की फोटो फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी संक्रांति।" इस फोटो में विजय अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में उनके माता पिता और भाई को देखा जा सकता है। इस फोटो में विजय पीले रंग की रेशमी धोती और शॉल में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके भाई आनंद देवरकोंडा हरे रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में दिख रहे हैं। वहीं, पिछले साल नयनतारा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले फिल्मकार विग्नेश शिवन इस उत्सव पर सबरीमाला दर्शन करने पहुंचे। विग्नेश ने तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को पोंगल की भी बधाई दी है।
Esha Deol: ओटीटी के बाद एशा की बड़े परदे पर वापसी, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने अमित साध की बनी हीरोइन
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म लाइगर में देखा गया था। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विफल हुई थी। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही 'कुशी' में समांथा रुथ प्रभु के साथ अभिनय करते दिखेंगे। इसके अलावा उनके पास गौतम तिन्नानुरी की भी फिल्म है। वहीं, विग्नेश की बात करें तो उन्होंने काथुवाकुला रेंदु काधल का निर्देशन किया था, जिसमें नयनतारा नजर आई थीं। इस फिल्म में विजय सेतुपति और सामंथा भी नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में हॉरर फिल्म कनेक्ट का निर्माण किया था जिसमें नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Mission Majnu: मिशन मजनू के ट्रेलर को जमकर ट्रोल कर रहे पाकिस्तानी, बर्गर को टोपी पहनाकर कह रहे- आदाब