सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Matka X Review Varun Tej performance won audience heart Chances of box office collection being great increased

Matka X Review: बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ेगी 'मटका'? वरुण तेज की फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया से लगाएं अनुमान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 14 Nov 2024 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार

वरुण तेज की फिल्म 'मटका' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अपने शुरुआती शो के बाद 'मटका' को दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है? आइए जान लेते हैं- 
 

Matka X Review Varun Tej performance won audience heart Chances of box office collection being great increased
'मटका' एक्स रिव्यू - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वरुण तेज की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 'मटका' आज यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। करुणा कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1950 के दशक के अंत के विशाखापत्तनम शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। वरुण ने मशहूर मटका किंग रतन खत्री का किरदार निभाया है। फिल्म में गैरकानूनी खेल 'मटका' खेलने की लत और लालच को दिखाया गया है। अपने शुरुआती शो के बाद 'मटका' को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से बेहतरीन समीक्षा मिल रही है। अधिकांश दर्शकों ने फिल्म में वरुण के प्रदर्शन की खूब तारीफ की है। वहीं, कुछ तो 'मटका' को ब्लॉकबस्टर बताते नजर आए हैं। आइए 'मटका' को लेकर एक्स यूजर्स की प्रतिक्रियाओं पर गौर फरमा लेते हैं-

loader
Trending Videos

दर्शकों को पसंद आ रही 'मटका'

पहले शो के बाद, करुणा कुमार निर्देशित फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से तारीफें मिल रही हैं। पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म में केंद्रीय किरदार मटका वासु की भूमिका निभाने वाले वरुण तेज ने फिल्म में अपने पावर-पैक प्रदर्शन से नेटिजन्स को बेहद प्रभावित किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

वरुण के प्रदर्शन को बताया शानदार 

लोकप्रिय अभिनेता के प्रशंसक और सिनेप्रेमी 'मटका' की प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म में वरुण का प्रदर्शन उनके अब तक के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। असाधारण समीक्षाओं को देखते हुए 'मटका' के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने की उच्च संभावना है।


एक्स यूजर्स को पसंद आई फिल्म 

एक प्रशंसक ने लिखा, 'यह एक प्रकार का रेट्रो मास एक्शन है जिसमें कुछ सुंदर प्रदर्शन और बेहतरीन एक्शन है। हमेशा की तरह मेगा प्रिंस वरुण तेज ने अपने शानदार प्रदर्शन से लाइमलाइट चुरा ली है। निर्देशक करुणा कुमार ने शानदार ढंग से उस पुराने रेट्रो वाइब को जीवंत कर दिया है।' दूसरे ने लिखा, 'मटका, कंगुवा पर भारी पड़ती नजर आ रही है। वरुण तेज की परफॉर्मेस से तेलुगु सिनेमा एक बार फिर चमक गया।'



'मटका' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकीं निगाहें 

डॉ. विजेंद्र रेड्डी तेगला और रजनी थल्लूरी द्वारा व्यारा एंटरटेनमेंट और एसआरटी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म 'मटका' में अभिनेत्री मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा नोरा फतेही, नवीन चंद्रा, अजय घोष, कन्नड़ किशोर, रवींद्र विजय और रविशंकर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का साउंडट्रैक जीवी प्रकाश कुमार द्वारा रचित है। अब हर किसी की निगाहें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed