{"_id":"68b0673f906dd46cf501da83","slug":"prabhas-the-raja-saab-to-release-on-january-9-confirms-mirai-producer-confirm-new-date-as-per-report-2025-08-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Prabhas: 'द राजा साब' की नई रिलीज डेट तय, मिराय के ट्रेलर लॉन्च पर निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने की पुष्टि","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Prabhas: 'द राजा साब' की नई रिलीज डेट तय, मिराय के ट्रेलर लॉन्च पर निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने की पुष्टि
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 28 Aug 2025 08:04 PM IST
विज्ञापन
सार
The Raja Saab Release: निर्देशक मारुति की फिल्म 'द राजा साब' 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं होकर अगले साल रिलीज होगी। इस बात की पुष्टि खुद फिल्म 'मिराय' के निर्माता ने की है।

फिल्म 'द राजा साब'
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में फिल्म तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस इवेंट के दौरान फिल्म के निर्माता विश्व प्रसाद ने प्रभास की आगामी बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' की नई रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।

Trending Videos
'मिराय' ने की रिलीज की पुष्टि
प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साहब' 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने 'मिराय' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इसकी पुष्टि की है। यह फिल्म संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म 'द राजा साब' का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला और ईशान सक्सेना ने मिलकर किया है।
प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साहब' 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने 'मिराय' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इसकी पुष्टि की है। यह फिल्म संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म 'द राजा साब' का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला और ईशान सक्सेना ने मिलकर किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'द राजा साब' के बारे में
फिल्म 'द राजा साब' का निर्देशन मारुति ने किया है। इस फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार मुख्य अभिनेत्री की भूमिकाओं में हैं। संजय दत्त भी अहम किरदार निभाएंगे। यह एक बड़े बजट की हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका संगीत थमन ने तैयार किया है। संक्रांति पर चिरंजीवी की 'मन शंकर वर प्रसाद गरु' और 'अनागनगा ओका रोजु' के साथ-साथ विजय की 'जना नायकन' भी रिलीज होंगी। इन सभी फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
फिल्म 'द राजा साब' का निर्देशन मारुति ने किया है। इस फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार मुख्य अभिनेत्री की भूमिकाओं में हैं। संजय दत्त भी अहम किरदार निभाएंगे। यह एक बड़े बजट की हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका संगीत थमन ने तैयार किया है। संक्रांति पर चिरंजीवी की 'मन शंकर वर प्रसाद गरु' और 'अनागनगा ओका रोजु' के साथ-साथ विजय की 'जना नायकन' भी रिलीज होंगी। इन सभी फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
प्रभास का वर्कफ्रंट
साउथ अभिनेता प्रभास रोमांटिक हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब' के अलावा संदीप रेड्डी वांगा की कॉप ड्रामा फिल्म 'स्पिरिट' और निर्देशक हनु राघवपुडी की फिल्म 'फौजी' में नजर आएंगे। इन फिल्मों के अलावा प्रभास 'सालार: भाग 2' और 'कल्कि 2898 एडी' की अगली कड़ी में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Kajol: ' बेबी तनुजा... ' काजोल ने शेयर की मां के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें; सेलेब्स ने किए मजेदार कमेंट्स
साउथ अभिनेता प्रभास रोमांटिक हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब' के अलावा संदीप रेड्डी वांगा की कॉप ड्रामा फिल्म 'स्पिरिट' और निर्देशक हनु राघवपुडी की फिल्म 'फौजी' में नजर आएंगे। इन फिल्मों के अलावा प्रभास 'सालार: भाग 2' और 'कल्कि 2898 एडी' की अगली कड़ी में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Kajol: ' बेबी तनुजा... ' काजोल ने शेयर की मां के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें; सेलेब्स ने किए मजेदार कमेंट्स