'ये दिन ऐसे लग रहे हैं....'; शादी की खबरों के बीच रश्मिका ने बताया अपना हाल, कहा- 'लंबे घंटे और बहुत सारा काम'
Rashmika Mandanna: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। विजय देवरकोंडा के साथ उनकी शादी की डेट को लेकर फैंस तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट ने ध्यान खींचा है।
विस्तार
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने इस साल अक्तूबर में सगाई की। तब से फैंस इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपल अगले साल फरवरी में शादी रचाएगा। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उनके कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा है।
रश्मिका ने लिखा, 'ये दिन ऐसे लग रहे हैं...'
रश्मिका मंदाना ने आज शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। वे पीले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में रश्मिका का लुक मैसी है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'ये दिन ऐसे लग रहे हैं... लंबे घंटे, बहुत सारे काम, अच्छा खाना, थकी हुई आंखें..., और पीला रंग फिर से दिन को खूबसूरत बना रहा है।
रश्मिका को नेटिजन्स ने दी सलाह
रश्मिका मंदाना के इस पोस्ट पर नेटिजन्स रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ उनके मैसी हेयरस्टाइल वाले इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ नेटिजन्स उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे हैं। रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म 'कॉकटेल 2' है, जिसमें वे कृति सेनन और शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
क्या रश्मिका और विजय ने रचा ली है गुपचुप शादी?
रश्मिका और विजय देवरकोंडा की शादी तारीख को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में नजर आ रहे हैं। साथ में प्रभास और महेश बाबू जैसे साउथ सितारे इन्हें आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। वायरल तस्वीरों को देख सवालों की झड़ी लग गई है कि क्या रश्मिका और विजय ने शादी रचा ली है? मगर ऐसा कुछ नहीं हैं। ये फोटोज एआई से बनी हैं और किसी फैन ने बनाईं। एआई से बनी ये फेक फोटोज इतनी रियल लग रही हैं कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।