{"_id":"672f1284b2f2b04b79063468","slug":"samantha-ruth-prabhu-feels-south-indian-directors-are-not-great-at-marketing-news-in-hindi-2024-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"South Cinema: 'साउथ के निर्देशक मार्केटिंग में अच्छे नहीं', सामंथा ने बताया राजामौली ने अवसरों का दरवाजा खोला","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
South Cinema: 'साउथ के निर्देशक मार्केटिंग में अच्छे नहीं', सामंथा ने बताया राजामौली ने अवसरों का दरवाजा खोला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता महतो
Updated Sat, 09 Nov 2024 01:14 PM IST
सार
सामंथा अपनी राय को लेकर काफी स्पष्ट और निर्भीक रही है। इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सीजन में उन्होंने एक फैन को करारा जवाब दिया था, जिसने उनसे कहा था कि उन्हें थोड़ा वजन बढ़ाना चाहिए।
विज्ञापन
सामंथा रुथ प्रभु
- फोटो : Instagram/ Samantha Ruth Prabhu
विज्ञापन
विस्तार
सामंथा रुथ प्रभु अपनी हालिया फिल्मों से पैन इंडिया वर्ग की फिल्मों का हिस्सा बन गई हैं। उन्होंने ऐसी फिल्मों में काम किया जो रिलीज भी हुई और देश के कोने-कोने से लोगों ने पसंद भी किया। हाल ही में अभिनेत्री ने यह बताया कि उत्तर और साउथ की फिल्मों के बीच अंतर को खत्म करने में इतना समय क्यों लग गया। एक साक्षात्कार में उन्होंने दावा किया कि उत्तर और साउथ की फिल्मों के बीच के अंतर को खत्म करने में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि साउथ निर्देशक मार्केटिंग के मामले में उतने अच्छे नहीं हैं।
सामंथा ने बताई वजह
सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, "मैं इस बारे में नहीं सोचती कि इतना समय क्यों लगा? मुझे लगता है कि साउथ में महान फिल्म निर्माता तो हो सकते हैं, लेकिन मार्केटिंग में उतने अच्छे नहीं हो सकते हैं। मुझे लगता है कि यही एक वजह है।" उन्होंने इसके लिए एसएस राजामौली को भी श्रेय दिया। उन्होंने आगे कहा, "बाहुबलि की सफलता के साथ ही क्षेत्रीय सिनेमा की चुनौतियों को पार करने वाले वह शायद पहले व्यक्ति थे। अभिनेत्री ने कहा, राजामौली सर शायद पहले व्यक्ति होंगे, जिन्होंने इसके बारे में सोचा। मुझे खुशी है कि उन्होंने इसके बारे में सोचा, जिससे दरवाजे खुल गए हैं।"
सामंथा राय देने में स्पष्ट
सामंथा अपनी राय को लेकर काफी स्पष्ट और निर्भीक रही है। इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सीजन में उन्होंने एक फैन को करारा जवाब दिया था, जिसने उनसे कहा था कि उन्हें थोड़ा वजन बढ़ाना चाहिए। सामंथा ने लोगों से कम आलोचनात्मक होने की अपील की और बताया कि उन्हें एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट लेकर अपने वजन पर सख्त नियंत्रण रखना है। उन्होंने कहा, "एक अन्य वजन वाला कमेंट। मैंने देखा कि मेरे वजन को लेकर सभी को बहुत चिंता है। अगर आपलोगों को मालूम हो कि मैं सख्त इंफ्लेमेटरी डाइट पर हूं। यह मेरे लिए बहुत आवश्यक है, क्योंकि यह मुझे वजन बढ़ाने से रोकता है। लोगों को आंकना बंद करें। उन्हें जीने दें, यह 2024 है।" फिल्मों की बात करें तो सामंथा की हालिया रिलीज सिटाडेल: हनी बनी को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर सात नवंबर को रिलीज हुई थी।
Trending Videos
सामंथा ने बताई वजह
सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, "मैं इस बारे में नहीं सोचती कि इतना समय क्यों लगा? मुझे लगता है कि साउथ में महान फिल्म निर्माता तो हो सकते हैं, लेकिन मार्केटिंग में उतने अच्छे नहीं हो सकते हैं। मुझे लगता है कि यही एक वजह है।" उन्होंने इसके लिए एसएस राजामौली को भी श्रेय दिया। उन्होंने आगे कहा, "बाहुबलि की सफलता के साथ ही क्षेत्रीय सिनेमा की चुनौतियों को पार करने वाले वह शायद पहले व्यक्ति थे। अभिनेत्री ने कहा, राजामौली सर शायद पहले व्यक्ति होंगे, जिन्होंने इसके बारे में सोचा। मुझे खुशी है कि उन्होंने इसके बारे में सोचा, जिससे दरवाजे खुल गए हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सामंथा राय देने में स्पष्ट
सामंथा अपनी राय को लेकर काफी स्पष्ट और निर्भीक रही है। इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सीजन में उन्होंने एक फैन को करारा जवाब दिया था, जिसने उनसे कहा था कि उन्हें थोड़ा वजन बढ़ाना चाहिए। सामंथा ने लोगों से कम आलोचनात्मक होने की अपील की और बताया कि उन्हें एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट लेकर अपने वजन पर सख्त नियंत्रण रखना है। उन्होंने कहा, "एक अन्य वजन वाला कमेंट। मैंने देखा कि मेरे वजन को लेकर सभी को बहुत चिंता है। अगर आपलोगों को मालूम हो कि मैं सख्त इंफ्लेमेटरी डाइट पर हूं। यह मेरे लिए बहुत आवश्यक है, क्योंकि यह मुझे वजन बढ़ाने से रोकता है। लोगों को आंकना बंद करें। उन्हें जीने दें, यह 2024 है।" फिल्मों की बात करें तो सामंथा की हालिया रिलीज सिटाडेल: हनी बनी को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर सात नवंबर को रिलीज हुई थी।