{"_id":"663b05718d237b76cd08a22a","slug":"srk-manoj-bajpai-first-tv-film-in-which-annie-gives-it-those-ones-re-release-shyam-benegal-manthan-in-cannes-2024-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"SRK Manoj Bajpayee: इस फिल्म में सबसे पहले साथ आए मनोज और शाहरुख, खोज में मिली फिल्म को रिलीज करने की तैयारी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
SRK Manoj Bajpayee: इस फिल्म में सबसे पहले साथ आए मनोज और शाहरुख, खोज में मिली फिल्म को रिलीज करने की तैयारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 08 May 2024 10:24 AM IST
सार
शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी की पहली टीवी फिल्म 'इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज वन्स' को फिर से इस साल के अंत में रिलीज किया जाएगा। जबकि श्याम बेनेगल की प्रसिद्ध फिल्म मंथन को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा
विज्ञापन
शाहरुख खान-मनोज बाजपेयी
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
अरुंधति रॉय द्वारा लिखित और अभिनीत फिल्म 'इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज वन्स' को फिर से रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी की पहली टीवी फिल्म थी। इस साल के अंत तक इसे रिलीज करने की पूरी संभावना है। इसके अलावा श्याम बेनेगल की प्रसिद्ध फिल्म 'मंथनट को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म 'इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज वन्स'
अरुंधति रॉय द्वारा लिखित और अभिनीत फिल्म 'इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज वन्स' को फिर से रिलीज किया जाने का फैसला किया गया है। यह फिल्म शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी की पहली टीवी फिल्म थी। साल 2024 के अंत तक इसे फिर से रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। साल 1989 में निर्देशक प्रदीप कृष्ण की फिल्म 'इन विच एनी गिव्स इट दूज वन्स' रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को फिर से एक बार सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी हो चुकी है। इस फिल्म को साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की पटकथा के अलावा, जो इस फिल्म को खास बनाती है वह है इस टेलीविजन फिल्म में शाहरुख खान और मनोज बायपेयी का होना। यह शाहरुख खान के करियर की सिनेमाई उपस्थिति दर्ज कराने वाली पहली फिल्म थी। इसके अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी की यह पहली फिल्म थी।
फिल्म 'मंथन'
निर्देशक श्याम बेनेगल की प्रसिद्ध फिल्म 'मंथन' को अब कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा। साल 1976 में आई फिल्म 'मंथन' में स्मिता पाटिल, गिरीश कर्नाड, नसीरुद्दीन शाह और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को 1977 में हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजय तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इस फिल्म को 1976 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए भी भारत की ओर से प्रस्तुत किया गया था। अब यह फिल्म 2024 में कान फिल्म फेस्टिवल के कान क्लासिक्स सेक्शन में रिलीज की जाएगी।
'इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज वन्स' की रिलीज की खबर से शाहरुख खान और मनोज बाजेयी के फैंस बेहद खुश हैं। क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा अभिनेताओं को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने का मौका मिलेगा।
Allu Arju: सुकुमार ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ, बोले- आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ इस अभिनेता की वजह से हूं
Trending Videos
फिल्म 'इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज वन्स'
अरुंधति रॉय द्वारा लिखित और अभिनीत फिल्म 'इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज वन्स' को फिर से रिलीज किया जाने का फैसला किया गया है। यह फिल्म शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी की पहली टीवी फिल्म थी। साल 2024 के अंत तक इसे फिर से रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। साल 1989 में निर्देशक प्रदीप कृष्ण की फिल्म 'इन विच एनी गिव्स इट दूज वन्स' रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को फिर से एक बार सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी हो चुकी है। इस फिल्म को साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की पटकथा के अलावा, जो इस फिल्म को खास बनाती है वह है इस टेलीविजन फिल्म में शाहरुख खान और मनोज बायपेयी का होना। यह शाहरुख खान के करियर की सिनेमाई उपस्थिति दर्ज कराने वाली पहली फिल्म थी। इसके अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी की यह पहली फिल्म थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'मंथन'
निर्देशक श्याम बेनेगल की प्रसिद्ध फिल्म 'मंथन' को अब कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा। साल 1976 में आई फिल्म 'मंथन' में स्मिता पाटिल, गिरीश कर्नाड, नसीरुद्दीन शाह और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को 1977 में हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजय तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इस फिल्म को 1976 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए भी भारत की ओर से प्रस्तुत किया गया था। अब यह फिल्म 2024 में कान फिल्म फेस्टिवल के कान क्लासिक्स सेक्शन में रिलीज की जाएगी।
'इन व्हॉट एनी गिव्स इट देज वन्स' की रिलीज की खबर से शाहरुख खान और मनोज बाजेयी के फैंस बेहद खुश हैं। क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा अभिनेताओं को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने का मौका मिलेगा।
Allu Arju: सुकुमार ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ, बोले- आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ इस अभिनेता की वजह से हूं