SS Rajamouli: राजामौली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर दी बड़ी अपडेट, कंफर्म की इस एक्टर की कास्टिंग
Mahabharat: निर्देशक राजामौली अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। राजामौली कई बार महाभारत बनाने की बात भी कह चुके हैं। अब उन्होंने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। जानिए क्या है वो नई जानकारी।

विस्तार
महाकाव्य ‘महाभारत’ एक ऐसा विषय है जिस पर कई लोग फिल्म बनाना चाहते हैं। वहीं इस महाकाव्य पर बीआर चोपड़ा एक धारावाहिक बना भी चुके हैं, जो सुपरहिट रहा था। अब ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्देशक एसएस राजामौली भी महाभारत पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। हाल ही में राजामौली ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की कास्टिंग को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद फैंस राजामौली की ‘महाभारत’ को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं।

राजामौली ने कंफर्म की नानी की कास्टिंग
हाल ही में निर्देशक एसएस राजामौली अभिनेता नानी की आगामी फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ के प्री रिलीज इवेंट में पहुंचे थे। इसी दौरान निर्देशक ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया। दरअसल, इवेंट के दौरान कार्यक्रम की होस्ट सुमा कनकला ने राजामौली से महाभारत की कास्टिंग के बारे में सवाल किया। इसी सवाल का जवाब देते हुए राजामौली ने ये कंफर्म किया कि अभिनेता नानी महाभारत का हिस्सा होंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या नानी महाभारत का हिस्सा होंगे, तो राजामौली ने कहा, “केवल नानी की कास्टिंग तय है।” राजामौली के ये जवाब देते ही दर्शकों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने जोरदार तालियां बजाईं।
यह खबर भी पढ़ें: Dharmendra: 89 की उम्र में धर्मेंद्र के जोश में नहीं है कमी, स्विमिंग पूल वर्कआउट का शेयर किया वीडियो
‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग में व्यस्त हैं राजामौली
राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान जब राजामौली से ‘एसएसएमबी 29’ के बारे में कोई अपडेट देने के लिए पूछा गया, तो निर्देशक ने चुप्पी साधे रखी और इस पर कुछ भी बोलने से परहेज किया। ‘एसएसएमबी 29’ में महेश बाबू के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है, इसलिए फिल्म के बारे में अब तक कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह खबर भी पढ़ें: Salim Javed First Film: आज ही के दिन रिलीज हुई सलीम-जावेद की लिखी पहली फिल्म, क्रेडिट में नाम तक नहीं दिया गया
1 मई को रिलीज होगी ‘हिट 3’
वहीं बात करें नानी की ‘हिट 3’ की तो ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्देशक सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।