सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Subhashi ghai opposes on spending high budget on bollywood films and pay high salary to actors

Subhash Ghai: स्टूडियो में बैठे लोग आपस में पैसा कमा रहे हैं, सुभाष घई ने नए निर्माताओं पर कसा तंज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Sun, 09 Mar 2025 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Subhash Ghai: हाल ही में सुभाष घई ने अभिनेताओं के नए निर्माता बनने पर हमला बोला है। आजकल बन रही हाई बजट फिल्मों पर भी इन्होंने तंज कसा है, साथ ही लोगों पर पैसा कमाने का आरोप लगाया । अभिनेताओं को बजट का 10-15% पैसा देने का भी जिक्र किया। आइए जानते हैं कि आखिर फिल्म निर्माता ने क्या कहा।

Subhashi ghai opposes on spending high budget on bollywood films and pay high salary to actors
सुभाष घई - फोटो : इंस्टाग्राम- @subhashghai1
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए फिल्मों के बजट आदि पर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म के बजट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की फिल्मों के बजट का 70% पैसा अभिनेता अपने घर ले जाते हैं। निर्माता ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ फिल्में अच्छी बनाना था। आखिर क्या है पूरी बात।

Trending Videos

हमने कभी सितारों को 10-15% से ज्यादा नहीं दिया
हाल ही में फिल्म निर्माता सुभाष घई कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्मों के बजट और निर्माता के बारे में बात की। सुभाष ने कहा कि आज लोग बड़े बजट वाली फिल्म बनाने कि कोशिश करते हैं, जिसके 90% प्रतिशत हिस्से में लोग पैसा कमाने का प्रयास करते हैं। आज उद्योग में कई विभाग हैं और सबका अपना एजेंडा है। कोई भी तय बजट में फिल्म बनाने का प्रयास नहीं कर रहा। उन्होंने अपने दौर का जिक्र करते हुए कहा कि वह फिल्में अच्छी बनाने का प्रयास करते थे, जिसका बजट कम होता था। साथ ही फिल्म निर्माता ने कहा कि वह सितारों को बजट का 10-15% प्रतिशत हिस्सा ही भुगतान करते थे। वहीं आज 70% पैसा तो कलाकार अपने घर ले जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Anushka Sharma: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले फैंस अनुष्का से कर रहे गुजारिश, बोले- भाभी आज भैया को बोलना...

फिल्मों को हम भगवान मानते थे
सुभाष घई ने कहा कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस अनुशासन लाने के लिए शुरु किया था। सुभाष ने बताया कि उन्होंने कुल 43 फिल्में बनाई, लेकिन एक भी फिल्म बजट से ज्यादा नहीं चली। इसमें भी उन्होंने फायदा कमाया, क्योंकि वित्तीय प्रबंधन अच्छा था। वह कहते हैं कि फिल्में उनके लिए भगवान के समान थी, क्योंकि फिल्में सफल होंगी तभी आप भगवान बनेंगे। आजकल लोग सिर्फ पैसा कमाने में व्यस्त हैं, फिल्मों के सफल होने से उनको कोई मतलब नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज अभिनेता नए निर्माता बन रहे हैं, उनमें फिल्म निर्माण की कला और व्यवसाय दोनों का अभाव है। जिस कारण फिल्मों में गुणवत्ता की कमी आ रही है।

 

यह खबर भी पढ़ें: Sholay Special Screening: रिलीज के 50 साल पूरे होने पर IIFA में हुई शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग, जानिए डिटेल

एक नजर सुभाष घई की ओर
बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत करने के बाद सुभाष घई ने निर्देशन करियर में हाथ आजमाया।  घई ने कई फिल्मों का निर्देशन किया, जिसमें कुछ फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। वो फिल्में इस प्रकार हैं, ‘ऐतराज’, ‘इकबाल’, ‘चाइना टाउन’, ‘अपना अपना मनी मनी’ आदि।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed