सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Sunaina Roshan Exclusive Interview On Rakesh Roshan Biopic She Says Only Hrithik Roshan Can Play His Role

Rakesh Roshan Biopic: राकेश रोशन की बायोपिक पर बोलीं सुनैना- ‘कभी बनी तो सिर्फ ऋतिक ही निभाएंगे 'पापा' का रोल’

Kiran Jain किरण जैन
Updated Sun, 08 Jun 2025 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Sunaina Roshan Exclusive Interview: ऋतिक रोशन की बहन और राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन ने अमर उजाला से खास बातचीत में परिवार और राकेश रोशन की बायोपिक को लेकर बात की। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

Sunaina Roshan Exclusive Interview On Rakesh Roshan Biopic She Says Only Hrithik Roshan Can Play His Role
सुनैना रोशन, राकेश रोशन और ऋतिक रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम-@roshansunaina
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर कभी फिल्ममेकर-एक्टर राकेश रोशन की जिंदगी पर बायोपिक बने, तो उनकी भूमिका में कौन होगा? ये सवाल जब उनकी बेटी सुनैना रोशन से पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि यह किरदार उनके भाई और बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के अलावा कोई और निभा ही नहीं सकता।

Trending Videos

Sunaina Roshan Exclusive Interview On Rakesh Roshan Biopic She Says Only Hrithik Roshan Can Play His Role
ऋतिक रोशन- राकेश रोशन - फोटो : सोशल मीडिया

'पापा को सबसे गहराई से ऋतिक जानते हैं'
अमर उजाला डिजिटल से बातचीत के दौरान सुनैना ने कहा, ‘अगर पापा की बायोपिक बने, तो मुझे कोई और नहीं, बस मेरा भाई ऋतिक ही नजर आता है उस किरदार में। क्योंकि वो ही हैं, जो पापा को सबसे गहराई से जानते हैं। उनके दर्द, उनकी जर्नी, उनका संगीत, उनके स्ट्रगल, सब कुछ ऋतिक अच्छे से जानते और समझते हैं।’

ऋतिक ही पर्दे पर ला सकते हैं वो एहसास
सुनैना ने आगे कहा कि ऋतिक ने अपने पिता को सिर्फ बेटे के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त की तरह भी समझा है। उनके संघर्ष की खामोशी, उनकी खुशियों के पीछे छिपे आंसू, ये सब केवल ऋतिक ही महसूस कर सकते हैं। बायोपिक सिर्फ कहानी नहीं होती, बल्कि वह एहसास होती है जो हर फ्रेम में दिखनी चाहिए और वो एहसास ऋतिक ही पर्दे पर ला सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Sunaina Roshan Exclusive Interview On Rakesh Roshan Biopic She Says Only Hrithik Roshan Can Play His Role
राकेश रोशन और सुनैना रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम-@roshansunaina

पापा के रिटायरमेंट के बाद सुनैना का सफर भी रुका
सुनैना बताती हैं कि जब उनके पिता ने फिल्म प्रोडक्शन से रिटायरमेंट लिया, तो उन्होंने भी खुद को उस सफर से अलग कर लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं पहले ‘कृष’ फ्रैंचाइज का हिस्सा थी और प्रोडक्शन में भी पापा के साथ काम करती थी। लेकिन जब पापा ने रिटायरमेंट लिया, तो मुझे लगा जैसे वो एक चैप्टर था जिसे हमने साथ जिया और अब बंद कर दिया। इसलिए मैंने भी प्रोड्यूसिंग छोड़ दी। पापा के साथ की वो जर्नी मेरे लिए बहुत खास थी और जब उन्होंने रुकने का फैसला किया, तो मेरे लिए भी वहीं रुक जाना सही लगा।’

यह खबर भी पढ़ेंः Viral Video: 75 की उम्र में राकेश रोशन ने जिम में बहाया पसीना, बेटे समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने किए कमेंट

Sunaina Roshan Exclusive Interview On Rakesh Roshan Biopic She Says Only Hrithik Roshan Can Play His Role
सुनैना रोशन और सुरानिका रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम-@roshansunaina

'नहीं चाहती कि मेरी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में आए'
सुनैना की बेटी 29 साल की है और वह एक शैफ और बेकर है। सुनैना ने बताया कि बेटी को खाना बनाना और बेकिंग का बहुत शौक है। वह अक्सर नए नए रेसिपी ट्राय करती है और मुझे उसे देखकर बहुत खुशी होती है। उसका सपना है कि वह अपनी खुद की बेकरी खोले। मैं उसके सपने को पूरा होते देखने के लिए उत्साहित हूं। बेटी के एक्टिंग की दुनिया में आने के सवाल पर सुनैना ने साफ तौर पर कहा कि मैं नहीं चाहती कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आए। मैं चाहती हूं कि वह अपने हुनर और जुनून से अपनी दुनिया बनाए, एक ऐसी जगह जहां वह खुश रहे, सुकून पाए और अपने तरीके से जी सके।

मेरी ताकत और जिंदा रहने की वजह है मेरी बेटी
सुनैना ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की प्लेन यात्रा का डर हमेशा रहता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे प्लेन से बहुत डर लगता है। जब भी वो उड़ान भरती है, मेरा दिल दुआ करता है कि वह सुरक्षित लैंड करे। लेकिन फिर खुद को ये याद दिलाती हूं कि मेरी बेटी अब बड़ी हो गई है और बहुत समझदार है।’ सुनैना ने बताया कि मेरे लिए मेरी बेटी ही मेरी जंग की सबसे बड़ी वजह है। अगर मैंने इतनी सारी बीमारियों और मुश्किलों से लड़ाई लड़ी है, तो सिर्फ उसके लिए। मैं उसे बड़ा होते देखना चाहती थी। उसका बचपन, उसका टीनएज और फिर उसे एक महिला बनते देखना। यही मेरी सबसे बड़ी ताकत थी जिसने मुझे जिंदा रखा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed