सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   suneel darshan on priyanka chopra akshay kumar movie barasaat aatraj bollywood camps

Suneel Darshan: एतराज के सेट से क्यों रोते हुए गई थीं प्रियंका चोपड़ा? वर्षों बाद फिल्ममेकर ने किया खुलासा

Kiran Jain किरण जैन
Updated Sat, 09 Aug 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Suneel Darshan Interview: फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने अमर उजाला डिजिटल से बात करते हुए अपनी फिल्मों के कुछ किस्से बताए हैं। प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, लारा दत्ता और करीना को लेकर क्या बोले सुनील दर्शन, चलिए आपको बताते हैं।

suneel darshan on priyanka chopra akshay kumar movie barasaat aatraj bollywood camps
सुनील दर्शन और प्रियंका चोपड़ा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2003 की सुपरहिट फिल्म 'अंदाज' से प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता को अक्षय कुमार के साथ लॉन्च करने वाले निर्देशक-निर्माता सुनील दर्शन ने अमर उजाला डिजिटल से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें खुलकर बताईं। साथ ही ये भी बताया कि कैसे प्रियंका चोपड़ा एतराज फिल्म के सेट पर रोने लगी थीं। आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह, चलिए जानते हैं। 
loader
Trending Videos


सुनील दर्शन से हुई खास बातचीत
चाहे बात प्रियंका के संघर्ष की हो, बॉलीवुड कैंप्स की राजनीति की या उस फिल्म की जिसमें उन्हें अक्षय कुमार को हटाना पड़ा... सुनील दर्शन ने हर बात खुलकर कही। उन्होंने यहां तक बताया कि एक बार प्रियंका एक रोल को लेकर इतनी परेशान हो गईं कि वो रोती हुई सेट से चली गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जब प्रियंका रोती हुई चली गईं
सुनील ने बताया कि प्रियंका 'एतराज' को लेकर काफी परेशान थीं। 'उसे लगता था कि करीना का रोल ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। वो डिस्टर्ब हुई, रोती हुई मेरे ऑफिस से निकल गई। लेकिन मैंने उसे समझाया कि ये फिल्म उसके लिए जरूरी है। और फिर वही फिल्म उसकी टर्निंग पॉइंट बन गई।'

ये खबर भी पढ़ें: Swara Bhasker: राखी भेजी, भाई इंडोनेशिया के कस्टम में 4 घंटे फंसा रहा; रक्षाबंधन पर स्वरा ने सुनाया किस्सा

'प्रियंका को इंडस्ट्री ने नीचे खींचना चाहा'
इतना ही नहीं, सुनील ने प्रियंका के सफर पर बात करते हुए कहा, 'जब वो करियर के टॉप पर थीं, तब कुछ ताकतवर कैंप्स ने उन्हें नीचे खींचने की कोशिश की। लेकिन उसने हार नहीं मानी, मुकाबला किया और फिर खुद को एक नई ऊंचाई पर स्थापित किया।'

'प्रियंका को फिल्म में रखा'
सुनील ने उस वक्त को याद किया जब 'अंदाज' के बाद उन्होंने प्रियंका और अक्षय को 'बरसात' में दोबारा कास्ट करना चाहा। लेकिन तब उनके अफेयर की चर्चाएं जोरों पर थीं। बिना नाम लिए सुनील ने माना कि कुछ निजी परिस्थितियों ने फिल्म की दिशा ही बदल दी।

उन्होंने कहा, जब मैंने प्रियंका और अक्षय को 'अंदाज' में कास्ट किया और फिर दोबारा उन्हें 'बरसात' में साथ लाने की कोशिश की, तो शुरुआत शानदार हुई। गाने रिकॉर्ड हो चुके थे, पहला गाना शूट भी हो गया था- जो आज भी यूट्यूब पर है और दोनों की केमिस्ट्री उसमें कमाल की है। लेकिन अफसोस, कुछ निजी परिस्थितियां ऐसी बनीं कि अक्षय और प्रियंका साथ में आगे काम नहीं कर पाए। उस वक्त उनके अफेयर की अफवाहें जोरों पर थीं और मुझे लगता है कि वही हमारी फिल्म की दिशा बदल गई।

उन्होंने आगे कहा, 'अक्षय को फिल्म से बाहर करना मेरे लिए सिर्फ क्रिएटिव फैसला नहीं था, वो पर्सनल स्तर पर एक झटका था। मैंने प्रियंका को फिल्म में रखा और अक्षय की जगह बॉबी देओल को लिया।'

प्रियंका आज सिर्फ स्टार नहीं, फाइटर है'
सुनील गर्व से कहते हैं, 'प्रियंका सिर्फ स्टार नहीं, वो एक फाइटर है। 2002 से 2024 हो गया और वो अब भी हर बार न्यूकमर की तरह वापसी करती है। वो बहुत इंटेलिजेंट है। इंटरनेशनल लेवल पर जिस ग्रेस और पावर से खुद को कंडक्ट करती है - वो कमाल है।'

कब हुई थी प्रियंका से आखिरी मुलाकात?
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'प्रियंका से मेरी आखिरी मुलाकात उसकी शादी में हुई थी। वो दुल्हन थी, लेकिन फिर भी पूरे रिसेप्शन पर उसका कंट्रोल था। जैसे कोई फील्ड इवेंट हो। उसमें एक अलग किस्म की अबिलिटी है। उसका कमांड और कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है।'




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed