सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   sunita ahuja on son yashvardhan ahuja debut says he will do better than govinda itself

Sunita Ahuja: 'गोविंदा से बेहतर करेगा यशवर्धन', मां सुनीता आहूजा बोलीं- बस मेरे पति को कॉपी न करे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 18 Jun 2025 07:44 AM IST
विज्ञापन
सार

Sunita Ahuja on Yashvardhan Ahuja Debut: गोविंदा की पत्नी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बेटे यशवर्धन के डेब्यू पर बात की है। उन्होंने बताया है कि वो कितनी मेहनत कर रहे हैं।

sunita ahuja on son yashvardhan ahuja debut says he will do better than govinda itself
यसवर्धन आहूजा के साथ सुनीता - फोटो : इंस्टाग्राम- @ahuja_yashvardhan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग और डांस से लाखों दिलों को जीता। अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके बेटे यशवर्धन आहूजा तैयार हैं। यश जल्द ही बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाले हैं और इससे पहले ही उनकी मां सुनीता आहूजा ने उनके एक्टिंग करियर को लेकर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में सुनीता ने बेटे की मेहनत और उनकी परवरिश पर भरोसा जताया है।

loader
Trending Videos

यशवर्धन के डेब्यू को लेकर बोलीं मां सुनीता
सुनीता आहूजा ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि यशवर्धन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यश ना सिर्फ अच्छा डांस करते हैं, बल्कि उनकी एक्टिंग स्किल्स भी काबिल-ए-तारीफ हैं। घर पर अक्सर स्क्रिप्ट्स को लेकर डिस्कशन होता है और यश खुद मां से सलाह लेते हैं। सुनीता ने कहा कि बेटा खुद विषय समझकर उस पर राय मांगता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें:‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर मोहसिन करने वाले हैं शादी? एक्टर ने खुद बताया सच

‘गोविंदा की कॉपी बिल्कुल ना करे’
लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये रही जब सुनीता ने साफ कहा कि उन्होंने अपने बेटे को सलाह दी है कि वो गोविंदा की कॉपी बिल्कुल न करें। उन्होंने कहा कि गोविंदा की छवि बहुत बड़ी है और अगर यशवर्धन उसी को दोहराने की कोशिश करेंगे, तो तुलना होना तय है। सुनीता चाहती हैं कि यश अपनी खुद की पहचान बनाएं और अपने काम से लोगों का दिल जीतें। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यश अपने पिता से भी बेहतर नाम कमाएंगे।

फिल्मों से दूर हैं गोविंदा 
‘राजा बाबू’, ‘कुली नं 1’, ‘हीरो नं 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाले गोविंदा अब फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ 2019 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी।

ये खबर भी पढ़ें Sunita Ahuja: 'आहूजा' सरनेम हटाने के बाद गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता? खुद सामने आकर बताया सच

यशवर्धन आहूजा का अब तक का करियर
यशवर्धन आहूजा के करियर की बात करें तो उन्होंने पर्दे के पीछे काम करना पहले ही शुरू कर दिया था। उन्होंने वरुण धवन की ‘ढिशूम’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। अब वो एक नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक साई राजेश की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। ये फिल्म राजेश की ही तेलुगु फिल्म बेबी का हिंदी रीमेक मानी जा रही है।

पहले इस प्रोजेक्ट में इरफान खान के बेटे बाबिल खान का भी नाम जुड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। इस वजह से फिल्म फिलहाल होल्ड पर है, लेकिन मेकर्स इसे लेकर गंभीर हैं और जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की उम्मीद की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed