सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Taapsee pannu again work with filmmaker anubhav sinha in new movie

Taapsee Pannu: एक बार फिर समाज को आईना दिखाते नजर आएंगे निर्माता अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू होंगी मुख्य किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Sat, 15 Feb 2025 06:59 PM IST
सार

Taapsee Pannu: ‘मुल्क’ और ‘भीड़’ जैसी फिल्मों से पहचाने जाने वाले निर्माता अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू के साथ एक और फिल्म लेकर आने वाले हैं। यह फिल्म भी सामाजिक दृष्टिकोण पर आधारित होगी। आइए जानते हैं आखिर वह कौन सी फिल्म है…

विज्ञापन
Taapsee pannu again work with filmmaker anubhav sinha in new movie
तापसी पन्नू - फोटो : इंस्टाग्राम- @taapsee
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ज्यादातर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते नजर आते हैं। उनकी फिल्में कुछ गहरा संदेश देती हैं। ‘मुल्क’ फिल्म भी एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म थी, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में थी। अब सिन्हा इस बार फिर तापसी पन्नू के साथ एक सीरियस सामाजिक मुद्दे को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं।  

Trending Videos


सामाजिक मुद्दों पर बात करती है सिन्हा की फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया कि अनुभव सिन्हा की यह फिल्म समाज के गंभीर और ज्वलंत मुद्दे को उठाती है। यह फिल्म ‘मुल्क’ जैसी होगी लेकिन ‘मुल्क’ का अगला भाग नहीं होगा। ऐसे ही मुद्दे वो उठाते हैं, जिसे बनाने में फिल्म निर्माता लोग कतराते है। ये फिल्में समाज में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia: जब कॉमेडियन से गलती हो जाए तो क्या करना चाहिए? रघुराम ने रणवीर को दी नसीहत

अनुभव सिन्हा की फिल्मों का तीसरा प्रयोग हैं तापसी
तापसी पन्नू इससे पहले सिन्हा के निर्देशन में दो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ फिल्म में तापसी ने शानदार अभिनय किया है। अब सिन्हा के निर्देशन में तापसी की यह तीसरी फिल्म होगी, जिसका रिपोर्ट के जरिए खुलासा हो गया है। हालांकि,  इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। अनुभव की इस फिल्म में तापसी के साथ मनोज पहवा और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म के लिए दूसरे सहायक कलाकारों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

यह खबर भी पढ़ें: Hema Malini: भरतनाट्यम से भारत की संस्कृति को दिखाने पर हेमा मालिनी को गर्व, बोलीं- 'नृत्य ही मेरी साधना है'

तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
अनुभव सिन्हा की फिल्म से पहले तापसी कुछ और प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। जिस कड़ी में वह एक्शन थ्रिलर ‘गांधारी’ में काम करेंगी, जिसमें वह अपने किडनैप बेटी को बचाते नजर आएंगी।  साथ ही ‘वो लड़की हैं कहां’ में भी काम कर रही हैं, जो इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है। इसमें वह अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ नजर आने वाली हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed