सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Taapsee Pannu React On Kirti Kulhari Statement On Sidelining By Makers During Pink Promotion

Taapsee Pannu: कीर्ति कुल्हारी के पिंक में नजरअंदाज किए जाने वाले बयान पर तापसी ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 18 Mar 2025 03:26 PM IST
सार

Taapsee Pannu: तापसी पन्नू ने कीर्ति कुल्हारी के पिंक फिल्म के दौरान नजरअंदाज किए जाने वाले उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही तापसी ने ये भी बताया है कि कीर्ति कुल्हारी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। जानिए तापसी पन्नू ने क्या कुछ कहा है।

विज्ञापन
Taapsee Pannu React On Kirti Kulhari Statement On Sidelining By Makers During Pink Promotion
तापसी पन्नू - फोटो : इंस्टाग्राम-@taapsee
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुछ दिनों पहले अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने यह दावा किया था कि फिल्म ‘पिंक’ के प्रमोशन के दौरान उन्हें नजरअंदाज किया गया था। कीर्ति कुल्हारी के इस दावे पर अब फिल्म ‘पिंक’ की मुख्य अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Trending Videos

मुझे कैसे पता चलेगा
ई-टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान तापसी ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे कैसे पता चलेगा? उसे जो महसूस होता है, उसे महसूस करने का पूरा अधिकार है। मैं आखिरी व्यक्ति होऊंगी जो किसी को बताए कि आप जो महसूस कर रहे हैं वह गलत है। अगर किसी ने कुछ महसूस किया है, तो मुझे यकीन है कि इसके पीछे कोई कारण होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुझे पता होता तो उससे बात करती
तापसी ने इस पूरे मामले पर आगे कहा, “उसने अपनी आवाज उठाई, जो उसकी मर्जी है। अगर मुझे पता होता कि कीर्ति उस वक्त किसी भी तरह से नजरअंदाज किए जाने जैसा महसूस कर रही है, तो मैं उस समय उससे बात करना पसंद करती है और पूछती कि क्या मैं इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ कर सकती हूं। अफसोस, मुझे नहीं पता चला, उसे उस वक्त कोई समस्या है। इसलिए मुझे नहीं पता अब क्या करना चाहिए। मैं उनकी भावनाओं को खारिज नहीं कर सकती।” तापसी ने ये भी बताया कि वो और कीर्ति दोस्त नहीं हैं, लेकिन प्रोफेशनल स्तर पर दोनों के अच्छे संबंध हैं।


यह खबर भी पढ़ें: Hansal Mehta: स्टारकिड्स के समर्थन में उतरे हंसल मेहता, फिल्म ‘नादानियां’ की आलोचना पर कही ये बात

मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला
कीर्ति के साथ अपने रिश्तों पर तापसी ने कहा, “उसने हमारे रिश्ते या स्थिति को एक निश्चित तरीके से देखा, इसलिए शायद उसने मुझसे दूरी महसूस की। मैंने हमेशा उसके साथ पेशेवर रवैया अपनाया और अब भी रखती हूं। मैंने उसके साथ मिशन मंगल में भी काम किया है और मुझे नहीं लगता कि पेशेवर तौर पर मेरे लिए कुछ बदला है, क्योंकि जहां से मैंने देखा, मुझे कोई असमानता नहीं दिखी। इसलिए, मेरे लिए, यह वही लड़की थी जिसके साथ मैंने पिंक में काम किया था।”

यह खबर भी पढ़ें: जिराफ की तरह लात मारना हर्षवर्धन राणे को पड़ा भारी, लगी चोट

पीआर मशीनरी पर की थी कीर्ति ने बात
कीर्ति ने हाल ही में पीआर मशीनरी के बारे में बात की थी और पिंक के ट्रेलर में अपनी कम भूमिका पर बात करते हुए कहा था, “मैंने देखा कि ट्रेलर में मुख्य रूप से तापसी और मिस्टर बच्चन थे। यह मेरे लिए पहला झटका था, क्योंकि मुझे पता है कि मैंने फिल्म में क्या किया है। शूजित ने मुझसे कहा था, ‘इसकी चिंता मत करो, फिल्म को आने दो।’ मैं कभी पीआर नहीं करती। मुझे विश्वास है कि मेरा काम आखिरकार देखा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed