सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Tahira Kashyap diagnosed again with breast cancer bollywood celebs encouraged writer and director

Tahira Kashyap: दोबारा कैंसर का पता चलने के बाद बॉलीवुड सितारे बढ़ा रहे ताहिरा का हौसला, जानिए किसने क्या कहा?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Mon, 07 Apr 2025 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Celebs Reaction On Tahira breast Cancer: फिल्म निर्माता और लेखिका ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके बाद से बॉलीवुड के सितारे उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

Tahira Kashyap diagnosed again with breast cancer bollywood celebs encouraged writer and director
ताहिरा कश्यप - फोटो : इंस्टाग्राम @tahirakashyap
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म निर्माता और लेखिका ताहिरा कश्यप ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर घोषणा की कि उनका कैंसर एक बार फिर उभर आया है। ताहिरा को पहली बार साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर को पता चला था, जिसके बाद उन्हें मास्टेक्टॉमी करानी पड़ी थी। ताहिरा ने सोमवार को जैसे ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा की। फैंस, परिवार के लोग और बॉलीवुड के लोग उन्हें संदेश भेजने लगे।

loader
Trending Videos


बॉलीवुड सितारे बढ़ा रहे हौसला
ताहिरा के पति अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘मेरा हीरो’, ताहिरा के देवर अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने लिखा, "आपको जोर से गले लगाता हूं भाभी! हम जानते हैं कि आप इससे भी उबर जाएंगी।’ फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने लिखा, लव यू! यह भी बीत जाएगा और इससे विजयी होकर बाहर निकलेंगे।’ अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, जो खुद कैंसर से भी उबर चुकी हैं ने लिखा, ‘कोई शब्द नहीं बेबी! बस प्यार, शक्ति और प्रार्थनाएं भेज रही हूं।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, ‘मेरी दोस्त हमेशा तुम्हारे साथ। तुम गेंदबाजी में हम सभी को हराती हो और तुम इसे भी हराओगी। तुम्हें ढेर सारा प्यार। दिग्गज अभिनेता गजराज राव ने लिखा, ‘इसे कहते हैं असली बहादुरी। अपना दर्द साझा कर दिया दुनिया के साथ, बिना बेचारगी जताए। हमारी दुआएं तुम्हारे साथ है ताहिरा।’ मिनी माथुर, भावना पांडे, पत्रलेखा, नकुल मेहता, शक्ति मोहन सहित अन्य हस्तियों ने भी ताहिरा का हौसला बढ़ाया। 




इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Tahira Kashyap: फिर कैंसर से जूझ रहीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, एक नोट के जरिए दी जानकारी


ताहिरा ने पोस्ट में क्या लिखा?
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, ताहिरा ने लिखा, ‘सात साल की परेशानी या नियमित जांच की शक्ति, यह आपका एक नजरिया है। मैं दूसरे वाले के साथ जाना चाहती हूं और उन सभी को यह सुझाव देती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम कराने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा चरण है। मुझे यह अभी भी है।’ ताहिरा ने एक कहावत लिखते हुए मोटिवेशनल बात लिखी उन्होंने लिखा, ‘जब जिंदगी आपको नींबू देती है, तो नींबू पानी बनाइए।’ इसका मतलब है कि जब भी जीवन में मुश्किलें आएं तो उनका भी लाभ उठाएं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)



यह खबर भी पढ़ें: Kunal Kamra Row: कुणाल कमरा को मिली बड़ी राहत, मद्रास हाईकोर्ट ने बढ़ाई कॉमेडियन की अंतरिम अग्रिम जमानत की अवधि


सात साल पहले बार हुआ था ब्रेस्ट कैंसर
ताहिरा कश्यप को साल 2018 में अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने कीमो थेरेपी के जरिए अपना इलाज कराया। लंबे इलाज के बाद ताहिरा स्वस्थ हो गई थीं। पिछले महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक संदेश साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने बाल्ड सिर को गले लगाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जो किमोथेरेपी के प्रभाव की वजह से हुआ था। उन्होंने अपने उपचार के दौरान कैद किए गए कई पल भी पोस्ट किए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed