Mirai: मांचू मनोज की खलनायकी से रूबरू कराने के लिए तैयार निर्माता, जारी किया तेजा सज्जा की फिल्म का नया पोस्टर
कार्तिक घट्टमाने के निर्देशन में बन रही तेजी सज्जा की नई फिल्म 'मिराय' में अभिनेता मांचू मनोज खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। अब फिल्म के निर्माताओं ने उनके किरदार को लेकर रोमांचक जानकारी दी है।

विस्तार
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' ने तेजा सज्जा को सुपरस्टार बना दिया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद अब वे अपनी अगली फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में अभिनेता की नई फिल्म 'मिराय' का एलान किया गया है। अब इस फिल्म से जुड़ी जानकारी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और आखिरकार अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। निर्माताओं ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ाने के लिए कुछ खास योजना बनाई है।

खलनायक के खुलासे के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन
इस फिल्म में तेजा सज्जा एक सुपर योद्धा के रूप में नजर आएंगे और अभिनेता मांचू मनोज खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। अब निर्माताओं ने मांचू मनोज के किरदार को लेकर एक रोमांचक अपडेट दिया है। निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए बताया कि फिल्म के खलनायक मांचू मनोज के किरदार का खुलासा 20 मई को होगा। उन्होंने कहा कि किरदार का खुलासा एएए सिनेमाज में होने वाले भव्य लॉन्च इवेंट में किया जाएगा।
Unveiling #TheBlackSword tomorrow at 11:34AM 🤞
— Manoj Manchu🙏🏻❤️ (@HeroManoj1) May 19, 2024
It'll be worth all your love & wait.
My Promise 🤗
Can't wait to see you all at AAA Cinemas tomorrow.#MIRAI #SuperYodha
Super hero @tejasajja123 @Karthik_gatta @vishwaprasadtg @RitikaNayak_ @peoplemediafcy @vivekkuchibotla… pic.twitter.com/jquAi8OaXM
Ramayan Name Change: कानूनी विवाद के बाद बदलेगा रणबीर की फिल्म का नाम, ‘केरल स्टोरी’ की इस अभिनेत्री की एंट्री
जन्मदिन पर खलनायक की झलक का खुलासा
फिल्म का नया पोस्टर देख ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में मनोज जादूगर के किरदार में नजर आने वाले हैं। निर्माताओं का कहना है कि अब, खलनायक 'द ब्लैक स्वोर्ड' के भयानक रूप को उजागर करने का समय आ गया है। निर्माताओं ने क्रूर खलनायक के लुक के अनावरण के लिए हैदराबाद में एएए सिनेमाज को चुना है। यह कार्यक्रम कल सुबह 11:34 बजे होगा, जिसमें पूरी टीम उपस्थित होगी। 20 मई को मांचू मनोज का जन्मदिन भी है और इसी खास दिन निर्माता उनके लुक का खुलासा कर फैंस को बड़ा तोहफा देंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस बहुभाषी फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मुख्य भूमिका में रितिका नायक भी नजर आएंगी। यह फिल्म भारी भरकम बजट के साथ बनाई जा रही है और पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर के तहत टीजी विश्वप्रसाद द्वारा निर्मित की जा रही है। फिल्म का निर्देशन ईगल फेम कार्तिक घट्टमाने का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म हिंदी समेत आठ भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नण, मलयालम, बंगाली, मराठी और चाइनीज भाषा शामिल है। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Kangana Ranaut: क्या चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड से संन्यास लेंगी कंगना रणौत? अभिनेत्री ने किया बड़ा दावा