क्या बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे ने गुपचुप की शादी? साझा की तस्वीरें; सेलेब्स-फैंस ने दिए रिएक्शन
Shiv Thakare Get Married: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से चर्चा में आए शिव ठाकरे ने चुपचाप शादी कर ली है। सोमवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने शादी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिस पर फैंस और सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं।
विस्तार
विज्ञापनविज्ञापन
कॉमेडियन भारती सिंह हुईं हैरान, कई सेलेब्स ने दी बधाई
शिव ठाकरे की शादी वाली पोस्ट पर कॉमेडियन भारती सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये कब हुआ? बधाई हो।’ इसके अलावा एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी ने भी बधाई दी है। ऐसा लगता है कि शिव ठाकरे की शादी की खबर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी नहीं पता थी। शिव ने लगता है, उन्हें सरप्राइज दिया है।
फैंस को शादी की बात पर क्यों नहीं हो रहा यकीन?
एक तरफ शिव की ठाकरे से सेलेब्स चौंक गए हैं। वहीं फैंस को लगता है कि शिव ठाकरे मजाक कर रहे हैं। यह उनकी शादी की तस्वीर नहीं है, बल्कि किसी शूटिंग का फोटो है। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा क्यों लग रहा है कि ये शूटिंग है। शिव बस मजाक रहा है। दरअसल, वो कब मजाक करता है, कब सच बोलता है, पता नहीं चलता है। लेकिन शादी की बात सच है तो बधाई हो, आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अप्रैल आने में टाइम है, फूल अभी से बना रहे हो’। इसी तरह के कमेंट्स कई यूजर ने शिव ठाकरे की पोस्ट पर किए हैं।
शिव ठाकरे एक इंडियन रियलिटी टीवी स्टार हैं। उन्होंने 'रोडीज राइजिंग', 'बिग बॉस मराठी सीजन 2', 'बिग बॉस 16', 'खतरों के खिलाड़ी 13' और 'झलक दिखला जा 11' जैसे रियलिटी शो किए। कई एड फिल्मों में भी नजर आए। 'बिग बॉस मराठी सीजन 2' के तो वह विनर भी रहे हैं।