जन्मदिन पर 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी लेकर बप्पा के दरबार पहुंचे गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और प्रणित भी साथ आए नजर
Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने जीती है। पूरे सीजन में वे दर्शकों के चहेते बने रहे। ट्रॉफी जीतने के बाद आज गुरुवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर गौरव पहली बार सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे।
विस्तार
आज 11 दिसंबर को गौरव खन्ना का जन्मदिन है। यह जन्मदिन उनके लिए बेहद स्पेशल है, क्योंकि चंद दिन पहले ही उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' जीता है। इस पूरे सीजन में न सिर्फ वे सबके फेवरेट प्रतिभागी बने रहे, बल्कि फाइनल में फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। शो जीतने के बाद गौरव ट्रॉफी लेकर आज सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे।
गौरव खन्ना के साथ मृदुल तिवारी और प्रणित भी आए नजर
गौरव खन्ना के साथ इस मौके पर इस सीजन के प्रतिभागी मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे भी नजर आए। मंदिर परिसर के बाहर तीनों ने पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान मृदुल तिवारी बेहद खुश दिखे। उन्होंने 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी हाथ में थामकर गौरव खन्ना के साथ जमकर पोज दिए।
टॉप 5 में पहुंचे थे ये प्रतिभागी
शो 'बिग बॉस 19' का फिनाले बीते रविवार 07 दिसंबर को आयोजित हुआ। इस बार टॉप फाइनलिस्ट बने थे गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे। फाइनल में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। आखिर में सलमान खान ने विजेता के तौर पर गौरव के नाम का एलान किया।
यह खबर भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए फैन ने किया सात साल इंतजार, एक्टर ने लगाया गले; देखें वायरल वीडियो
छोटे पर्दे का बड़ा नाम हैं गौरव
गौरव खन्ना छोटे पर्दे के बड़े सितारे हैं। वे कई चर्चित शो का हिस्सा रहे हैं। गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर में हुआ। गौरव हिंदी टीवी सीरियल्स में काम करते हैं। उन्हें 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। इसके लिए उन्हें मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन टेली अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा गौरव ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1' भी जीता।