{"_id":"693dc63d03fd205906006da3","slug":"ayesha-khan-on-entering-mainstream-cinema-with-dhurandhar-and-kis-kisko-pyaar-karoon-2-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'धुरंधर' और 'किस किसको प्यार करूं 2' में काम करने पर बोलीं आयशा खान, 'जिस चीज के लिए मेहनत की थी, वह...'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'धुरंधर' और 'किस किसको प्यार करूं 2' में काम करने पर बोलीं आयशा खान, 'जिस चीज के लिए मेहनत की थी, वह...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:32 AM IST
सार
Ayesha Khan: आयशा खान बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है। उन्होंने 'धुरंधर' और 'KKPK2' का हिस्सा बनने पर अपनी बात रखी है।
विज्ञापन
आयशा खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@ayeshaakhan_official
विज्ञापन
विस्तार
आयशा खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगातार अपनी जगह बना रही हैं। 2025 उनके लिए काफी अच्छा रहा है। आयशा सबसे पहले बिग बॉस 17 में वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर सुर्खियों में आई थीं। तब से उन्होंने टेलीविजन, रीजनल सिनेमा, रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियो में अपने काम का दायरा बढ़ाया है। 'धुरंधर' और 'किस किसको प्यार करूं 2' (KKPK2) में अपनी हालिया अपीयरेंस के साथ, उन्होंने मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा में कदम रखा है।
Trending Videos
धुरंधर और KKPK2 में नजर आईं आयशा
'बालवीर रिटर्न्स', तेलुगु फिल्म प्रोजेक्ट्स और टीवी शो 'दिल को रफू कर ले' में अपनी अदाकारी के लिए तारीफ बटोर चुकीं आयशा ने हाल ही में 'धुरंधर' में एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा है। गाने में आयशा की स्क्रीन प्रेजेंस की भी तारीफ हो रही है। KKPK2 की कास्ट में भी वह शामिल हैं। इसमें उन्होंने कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की है।
'बालवीर रिटर्न्स', तेलुगु फिल्म प्रोजेक्ट्स और टीवी शो 'दिल को रफू कर ले' में अपनी अदाकारी के लिए तारीफ बटोर चुकीं आयशा ने हाल ही में 'धुरंधर' में एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा है। गाने में आयशा की स्क्रीन प्रेजेंस की भी तारीफ हो रही है। KKPK2 की कास्ट में भी वह शामिल हैं। इसमें उन्होंने कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयशा खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@ayeshaakhan_official
चीजें धीरे-धीरे पूरी हो रही हैं
टीवी से लेकर फिल्मों तक के सफर के बारे में बात करते हुए आयशा कहती हैं 'पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए बहुत खास रहे हैं। 'धुरंधर' और 'KKPK2' का हिस्सा बनकर ऐसा लग रहा है जैसे मैंने जिस चीज के लिए मेहनत की थी, वह धीरे-धीरे पूरी हो रही है। इसने इस बात को पक्का कर दिया है कि मुझे सेट पर रहना और अपना काम करना पसंद है।'
टीवी से लेकर फिल्मों तक के सफर के बारे में बात करते हुए आयशा कहती हैं 'पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए बहुत खास रहे हैं। 'धुरंधर' और 'KKPK2' का हिस्सा बनकर ऐसा लग रहा है जैसे मैंने जिस चीज के लिए मेहनत की थी, वह धीरे-धीरे पूरी हो रही है। इसने इस बात को पक्का कर दिया है कि मुझे सेट पर रहना और अपना काम करना पसंद है।'
'धुरंधर' की तारीफ के लिए दी जा रही गालियां? निर्देशक संजय गुप्ता ने किया दावा
आयशा ने की आदित्य धर की तारीफ
वह आगे कहती हैं, 'आदित्य सर के साथ काम करना सीखने का बहुत अच्छा अनुभव था। उनका तरीका मुझे ज्यादा जागरूक और प्रेरित करने वाला लगा। विजय गांगुली सर (मशहूर कोरियोग्राफर) ने मेरे सफर को आरामदायक बनाया और हर कदम पर मुझे गाइड किया। मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।'
वह आगे कहती हैं, 'आदित्य सर के साथ काम करना सीखने का बहुत अच्छा अनुभव था। उनका तरीका मुझे ज्यादा जागरूक और प्रेरित करने वाला लगा। विजय गांगुली सर (मशहूर कोरियोग्राफर) ने मेरे सफर को आरामदायक बनाया और हर कदम पर मुझे गाइड किया। मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।'