सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   who is shreya kalra roadies fame viral video controversy rishabh jaiswal support

कौन हैं श्रेया कालरा? जिनपर बॉयफ्रेंड ऋषभ जायसवाल को धोखा देने का आरोप, पूरे विवाद पर अब तोड़ी चुप्पी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 14 Dec 2025 09:57 AM IST
सार

Who is Shreya Kalra: सोशल मीडिया इन्फलुएंसर और अभिनेत्री श्रेया कालरा इन दिनों विवादों का सामना कर रही हैं। इसी बीच उनके बॉयफ्रेंड ऋषभ जायसवाल ने उनका साथ दिया है। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं। 

विज्ञापन
who is shreya kalra roadies fame viral video controversy rishabh jaiswal support
श्रेया कालरा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर अपने फैशन कंटेंट और फनी वीडियोज के लिए पहचानी जाने वालीं श्रेया कालरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली श्रेया ने कम उम्र में ही ग्लैमर और डिजिटल दुनिया में अपनी अलग जगह बना ली। उन्हें असली पहचान एमटीवी रोडीज से मिली, जहां वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बनीं। 
Trending Videos


ऋषभ जायसवाल संग रोडीज पर हुई मुलाकात
रोडीज के दौरान उनकी नजदीकियां ऋषभ जायसवाल से चर्चा का विषय बनीं। शो के बाद दोनों की दोस्ती और रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हुईं। धीरे-धीरे श्रेया को एक रियलिटी शो फेस से आगे बढ़कर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस के तौर पर पहचाना जाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


वेब सीरीज और एक्टिंग करियर
रोडीज के बाद श्रेया कालरा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया और इसके साथ ही वेब सीरीज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ‘फुह से फैंटेसी’ जैसे शो में उनका नाम बड़े कलाकारों के साथ जुड़ा, जिससे उनके करियर को मजबूती मिली। इसके अलावा ‘हार्टबीट्स: प्यार और अरमान’ में उन्होंने एक डॉक्टर का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। श्रेया लगातार डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहीं और ‘खट्टा खट्टा मीठा मीठा’ जैसी सीरीज में भी नजर आईं। इस शो के दो सीजन आ चुके हैं और इसमें उनके किरदार को दर्शकों ने पसंद किया। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती चली गई।

यह खबर भी पढ़ें: राकेश बेदी नहीं बनते ‘धुरंधर’ का हिस्सा, डायरेक्टर ने उठाया बड़ा कदम; दिग्गज अभिनेता ने साझा किया किस्सा

क्या है विवाद?
हाल ही में श्रेया कालरा एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं, लेकिन इस बार वजह उनका काम नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो था। मुंबई में हुए सिंगर टायला के कॉन्सर्ट का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें श्रेया एक व्यक्ति के कंधों पर बैठकर डांस करती नजर आईं। कुछ ही सेकंड के इस वीडियो के आधार पर लोगों ने उनके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

आरोप यहां तक पहुंचे कि वो अपने बॉयफ्रेंड ऋषभ जायसवाल के प्रति बेवफाई कर रही हैं। बढ़ती नेगेटिविटी के बीच श्रेया ने वीडियो डिलीट किया और फिर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ कहा कि कुछ सेकंड के वीडियो से किसी महिला के पूरे कैरेक्टर का आंकलन करना गलत है। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स उनके लिए परिवार जैसा है और इस बात से उनके करीबी भली-भांति वाकिफ हैं।

ऋषभ जायसवाल का समर्थन
इस पूरे विवाद में ऋषभ जायसवाल मजबूती से श्रेया के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्हें श्रेया पर पूरा भरोसा है और बिना सच्चाई जाने किसी महिला को शर्मिंदा करना गलत मानसिकता को दर्शाता है। ऋषभ के इस बयान के बाद कई फैंस ने भी कपल के समर्थन में आवाज उठाई।

विवाद के बावजूद जारी है काम
इस पूरे विवाद के बावजूद श्रेया कालरा अपने काम पर फोकस बनाए हुए हैं। वहीं ऋषभ जायसवाल भी टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed