{"_id":"693e287140cfc25621088fa4","slug":"amaal-mallik-on-salman-khan-bigg-boss-19-bias-claims-reaction-weekend-ka-vaar-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 19: अमाल मलिक को फेवर करते थे सलमान खान? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरी डांट नहीं दिखाई गई","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bigg Boss 19: अमाल मलिक को फेवर करते थे सलमान खान? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरी डांट नहीं दिखाई गई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:31 AM IST
सार
Amaal Mallik on Salman Khan Biased: 'बिग बॉस 19' फाइनलिस्ट अमाल मलिक ने हाल ही में अपनी जर्नी को लेकर बातचीत की है। इसके अलावा क्या सलमान उनके लिए बायस्ड थे, इस पर भी उन्होंने बात की है।
विज्ञापन
अमाल-सलमान
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
'बिग बॉस 19' के दौरान संगीतकार और कंटेस्टेंट अमाल मलिक को लेकर कई लोगों ने कहा कि शो के होस्ट सलमान खान उनके प्रति नरम रवैया अपनाते हैं। वीकेंड का वार एपिसोड आते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह चर्चा तेज हो जाती थी कि अमाल को दूसरों की तुलना में कम फटकार लगती है। अब शो खत्म होने के बाद अमाल मलिक ने खुद इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और कई ऐसी बातें बताई हैं, जो दर्शकों को स्क्रीन पर कभी दिखीं ही नहीं।
अमाल ने खबरों पर दिया रिएक्शन
हाल ही में जूम के साथ एक इंटरव्यू में अमाल ने साफ कहा कि जो कुछ लोगों ने टीवी पर देखा, वह पूरी सच्चाई नहीं थी। उनके मुताबिक, उन्हें कई बार तीखी डांट भी पड़ी, लेकिन एडिटिंग के बाद उसका बड़ा हिस्सा एपिसोड से हटा दिया गया। अमाल का मानना है कि अगर उनकी सारी क्लास दिखाई जाती, तो पूरा वीकेंड का वार सिर्फ उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम जाता, जबकि शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को भी जगह देना जरूरी होता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' और 'किस किसको प्यार करूं 2' में काम करने पर बोलीं आयशा खान, 'जिस चीज के लिए मेहनत की थी, वह...'
सलमान से परिवार का पुराना नाता
अमाल ने यह भी स्वीकार किया कि सलमान खान के साथ उनके परिवार का पुराना प्रोफेशनल रिश्ता रहा है। उनके पिता और चाचा पहले भी सलमान के साथ काम कर चुके हैं और खुद अमाल ने भी उनके साथ कई प्रोजेक्ट किए हैं। इसी वजह से लोगों को लगता है कि उन्हें खास ट्रीटमेंट मिलता है। हालांकि, अमाल का कहना है कि इस इंडस्ट्री में उनका अस्तित्व सिर्फ किसी एक सुपरस्टार की वजह से नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत और संगीत की वजह से है। उन्होंने कहा कि सलमान कभी भी उन्हें आंख बंद करके सपोर्ट नहीं करते, बल्कि गलत होने पर उतनी ही सख्ती से टोकते हैं।
कई बार सलमान से पड़ी डांट
बिग बॉस 19 के सफर में अमाल कई बार सुर्खियों में रहे। खासतौर पर शहबाज बदेशा के साथ उनकी दोस्ती और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी तकरार ने घर के माहौल को काफी गर्म रखा। कई मौकों पर अमाल का गुस्सा और इमोशनल रिएक्शन भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना। यही वजह रही कि जब सलमान खान ने उन्हें मंच पर फटकार लगाई, तो कुछ लोगों को वह पर्याप्त नहीं लगी और बायस के आरोप लगने लगे।
अमाल ने पांचवे नंबर पर बनाई जगह
अमाल ने यह भी स्पष्ट किया कि शो की एडिटिंग चैनल और प्रोडक्शन हाउस के हाथ में होती है। कौन सा हिस्सा दिखाना है और कौन सा नहीं, यह उनका फैसला होता है। अगर दर्शकों को लगता है कि उन्हें कम डांट पड़ी, तो वह सिर्फ एक अधूरी तस्वीर है। अमाल ने कहा कि अगर पूरी फुटेज सामने आ जाए, तो कई लोगों की गलतफहमी दूर हो सकती है। बता दें अमाल ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में जगह बनाई थी, हालांकि वो पांचवे नंबर पर ही शो से बाहर हो गए थे।
Trending Videos
अमाल ने खबरों पर दिया रिएक्शन
हाल ही में जूम के साथ एक इंटरव्यू में अमाल ने साफ कहा कि जो कुछ लोगों ने टीवी पर देखा, वह पूरी सच्चाई नहीं थी। उनके मुताबिक, उन्हें कई बार तीखी डांट भी पड़ी, लेकिन एडिटिंग के बाद उसका बड़ा हिस्सा एपिसोड से हटा दिया गया। अमाल का मानना है कि अगर उनकी सारी क्लास दिखाई जाती, तो पूरा वीकेंड का वार सिर्फ उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम जाता, जबकि शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को भी जगह देना जरूरी होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' और 'किस किसको प्यार करूं 2' में काम करने पर बोलीं आयशा खान, 'जिस चीज के लिए मेहनत की थी, वह...'
सलमान से परिवार का पुराना नाता
अमाल ने यह भी स्वीकार किया कि सलमान खान के साथ उनके परिवार का पुराना प्रोफेशनल रिश्ता रहा है। उनके पिता और चाचा पहले भी सलमान के साथ काम कर चुके हैं और खुद अमाल ने भी उनके साथ कई प्रोजेक्ट किए हैं। इसी वजह से लोगों को लगता है कि उन्हें खास ट्रीटमेंट मिलता है। हालांकि, अमाल का कहना है कि इस इंडस्ट्री में उनका अस्तित्व सिर्फ किसी एक सुपरस्टार की वजह से नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत और संगीत की वजह से है। उन्होंने कहा कि सलमान कभी भी उन्हें आंख बंद करके सपोर्ट नहीं करते, बल्कि गलत होने पर उतनी ही सख्ती से टोकते हैं।
कई बार सलमान से पड़ी डांट
बिग बॉस 19 के सफर में अमाल कई बार सुर्खियों में रहे। खासतौर पर शहबाज बदेशा के साथ उनकी दोस्ती और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी तकरार ने घर के माहौल को काफी गर्म रखा। कई मौकों पर अमाल का गुस्सा और इमोशनल रिएक्शन भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना। यही वजह रही कि जब सलमान खान ने उन्हें मंच पर फटकार लगाई, तो कुछ लोगों को वह पर्याप्त नहीं लगी और बायस के आरोप लगने लगे।
अमाल ने पांचवे नंबर पर बनाई जगह
अमाल ने यह भी स्पष्ट किया कि शो की एडिटिंग चैनल और प्रोडक्शन हाउस के हाथ में होती है। कौन सा हिस्सा दिखाना है और कौन सा नहीं, यह उनका फैसला होता है। अगर दर्शकों को लगता है कि उन्हें कम डांट पड़ी, तो वह सिर्फ एक अधूरी तस्वीर है। अमाल ने कहा कि अगर पूरी फुटेज सामने आ जाए, तो कई लोगों की गलतफहमी दूर हो सकती है। बता दें अमाल ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में जगह बनाई थी, हालांकि वो पांचवे नंबर पर ही शो से बाहर हो गए थे।