जम्मू-कश्मीर के शोपियां-पुलवामा में भी हाउसफुल हुई 'धुरंधर', बड़े शहरों से भी मिला अच्छा रिस्पॉन्स
Dhurandhar Housefull in Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जैसे कस्बों में भी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को पसंद किया जा रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 350 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है।
विस्तार
बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की सफलता अक्सर महानगरों और मल्टीप्लेक्स तक सीमित मानी जाती रही है, लेकिन रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' ने इस धारणा को भी तोड़ दिया है। एक तरफ जहां फिल्म बड़े-बड़े शहरों में कमाल कर रही है, वहीं छोटी-छोटी जगहों पर भी अब इसके हाउसफुल जा रहे हैं।
शोपियां-पुलवामा में धुरंधर के 'हाउसफुल'
कश्मीर में लंबे समय तक सिनेमाघरों की कमी रही है। बड़े मल्टीप्लेक्स न होने की वजह से यहां के दर्शक अक्सर नई फिल्मों से वंचित रह जाते थे। लेकिन ‘धुरंधर’ की बात करें तो इसका ठीक उल्टा देखने को मिल रहा है। कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में धुरंधर के हाउसफुल जा रहे हैं। लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: OTT Release: 'थामा' से लेकर 'मिसेज देशपांडे' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर ये फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक
फिल्म की कामयाबी सिर्फ स्टार पावर का नतीजा नहीं है, बल्कि इसके पीछे किफायती टिकट दरें और छोटे स्तर पर तैयार किए गए सिनेमाघरों की अहम भूमिका रही है। इन कस्बों में चल रहे थिएटर न तो बड़े मल्टीप्लेक्स से मुकाबला कर रहे हैं और न ही प्रीमियम अनुभव का दावा करते हैं। वो बस स्थानीय जरूरतों के हिसाब से सिनेमा को लोगों के करीब ला रहे हैं।
‘धुरंधर’ ने दसवें दिन की सबसे ज्यादा कमाई
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने रविवार को 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शनिवार को भी इस फिल्म 53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिलीज के बाद ‘धुरंधर’ ने दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर'
दूसरी ओर, बॉक्स ऑफिस पर भी ‘धुरंधर’ का प्रदर्शन ऐतिहासिक बना हुआ है। रिलीज के महज दस दिनों में फिल्म ने 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और दूसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार थमी नहीं है। कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह अब ऑल-टाइम रिकॉर्ड्स की ओर बढ़ रही है। कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ साल के खत्म होते-होते सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी है।