तस्करों की कहानी लेकर आ रहे नीरज पांडे, इमरान हाशमी स्टारर ‘तस्करी’ की हुई घोषणा; जानें कब आएगा सीरीज का टीजर
Taskaree- The Smugglers Web: अभिनेता इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज की घोषणा हुई है। जानिए कहां देखने को मिलेगी नीरज पांडे द्वारा निर्देशित यह सीरीज और कब सामने आएगा इसका टीजर…
विस्तार
‘स्पेशल ऑप्स’ जैसी सीरीज और ‘स्पेशल 26’ व ‘ए वेड्नेसडे’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक नीरज पांडे एक नई सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज में इमरान हाशमी और शरद केलकर जैसे सितारे नजर आएंगे। आज सीरीज की घोषणा हो गई है। साथ ही सीरीज का टीजर कब आएगा ये भी बता दिया गया है।
इमरान हाशमी और शरद केलकर निभाएंगे प्रमुख भूमिका
इमरान हाशमी अब एक नई सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आज सीरीज की घोषणा करते हुए मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सीरीज की शूटिंग के दौरान की झलक देखने को मिलती है। जिसमें निर्देशक नीरज पांडे डायरेक्शन करते नजर आते हैं। साथ ही इमरान हाशमी और शरद केलकर समेत सीरीज की स्टारकास्ट अलग-अलग सीन में नजर आती है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह सीरीज एक्शन-सस्पेंस-थ्रिलर होने वाली है। अनाउंसमेंट वीडियो में इमरान हाशमी कस्टम ऑफिसर की यूनिफॉर्म में नजर आते हैं। जबकि शरद केलकर अलग-अलग अंदाज में दिखते हैं। फिलहाल अभी तक कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
View this post on Instagram
17 दिसंबर को रिलीज होगा टीजर
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस सीरीज का टीजर 17 दिसंबर को जारी किया जाएगा। तभी सीरीज की रिलीज डेट का भी पता चल सकता है। अभी जारी अनाउंसमेंट वीडियो में दिखता है कि इस बार नीरज पांडे स्मगलिंग की दुनिया का खेल लेकर सामने आएंगे।
आखिरी बार ‘हक’ में नजर आए थे इमरान हाशमी
नीरज पांडे आखिरी बार ‘स्पेशल ऑप्स 2’ लेकर आए थे। ये उनकी लोकप्रिय सीरीज का तीसरा पार्ट था। वहीं इमरान हाशमी की बात करें तो वो आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘हक’ में नजर आए थे। फिल्म को क्रिटिक्स ने तो सराहा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।