सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Who Is Rob Reiner Oscar Nominated Director Found Dead At Home Career And Life Facts

कौन थे रॉब रेनर? घर में मृत मिले ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर, रोमांटिक से लेकर थ्रिलर ड्रामा तक में जमाया था रंग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 15 Dec 2025 12:30 PM IST
सार

Who Is Rob Reiner: हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी अपने घर में मृत पाए गए। मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार दोनों की हत्या हुई है। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। जानिए, रॉब रेनर के करियर और जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।

विज्ञापन
Who Is Rob Reiner Oscar Nominated Director Found Dead At Home Career And Life Facts
रॉब रेनर डायरेक्टेड फिल्म ‘ए फ्यू गुड मैंन’ ऑस्कर में हुई थी नॉमिनेट - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रॉब रेनर हॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और एक्टर थे। अमेरिका के न्यूयॉर्क में 6 मार्च, 1947 को रॉब का जन्म एक यहूदी परिवार में हुआ। पिता कॉर्ल रेनर एक मशहूर एक्टर, कॉमेडियन थे। पिता के कारण ही उनका रुझान भी फिल्मों की तरफ हुआ। रॉब रेनर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में बनाईं। एक फिल्म तो ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हुई। फिल्ममेकिंग, एक्टिंग के अलावा वह अमेरिकी राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। वह एक मशहूर पॉलिटिकल एक्टिविस्ट थे। जानिए, रॉब रेनर ने अपने करियर में कौन सी चर्चित फिल्में बनाईं? और उनकी पर्सनल लाइफ कैसी रही? 

Trending Videos


एक्टिंग से शुरुआत, डायरेक्टर के तौर पर बनाई हिट फिल्में 
रॉब रेनर ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी। उन्हें टीवी सीरियल ‘ऑल इन द फैमिली’ से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा। ‘दिस इज स्पाइनल टैप’, ‘स्टैंड बाय मी’, ‘द प्रिंसेस ब्राइड’, ‘व्हेन हैरी मेट सैली’, ‘मिजरी’, ‘ए फ्यू गुड मैन’ जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Rob Reiner: हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर और पत्नी घर में मृत मिले, हत्या का शक; चल रही है जांच 


 

Who Is Rob Reiner Oscar Nominated Director Found Dead At Home Career And Life Facts
रॉब रेनर डायरेक्टेड फिल्म ‘ए फ्यू गुड मैंन’ - फोटो : एक्स (ट्विटर)

ऑस्कर में नॉमिनेट हुई ‘ए फ्यू गुड मैन’ 
‘ए फ्यू गुड मैंन’ एक मिलिट्री कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी। यह साल 1992 में रिलीज हुई। यह फिल्म बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी। इस फिल्म में टॉक क्रूज, जैक निकोलसन जैसे नामी हॉलीवुड एक्टर्स ने एक्टिंग की थी। इस फिल्म पर हिंदी फिल्म ‘शौर्य’ भी बनी थी। जिसमें लीड राेल में केके मेनन और राहुल बोस नजर आए थे। रॉब रेनर को अपनी फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड मिले, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर के लिए चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स शामिल हैं। साथ ही डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड्स के लिए भी उनका कई बार नॉमिनेशन हुआ। 

फिल्म के सेट पर हुआ प्यार 
रॉब रेनर ने 1971 में एक्ट्रेस और डायरेक्टर पेनी मार्शल से शादी की। दोनों के कोई संतान नहीं हुई। लेकिन रेनर ने मार्शल की पिछली शादी से हुई बेटी ट्रेसी को गोद लिया था। इस कपल का 1981 में तलाक हो गया। आगे चलकर 1989 में रॉब रेनर ने मिशेल सिंगर से शादी की। वह भी एक एक्ट्रेस थीं। साथ ही फोटोग्राफर का काम भी करती थीं। रॉब की मुलाकात ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ के सेट पर मिशेल से हुई थी। शादी के बाद मिशेल और रॉब के तीन बच्चे हुए। 

अपनी फिल्म ‘स्पाइनल टैप’ का सीक्वल बना रहे थे 
साल 2024 में रॉब रेनर ने अपनी कल्ट फिल्म ‘स्पाइनल टैप’ के सीक्वल पर काम शुरू किया था। साथ ही वह फिल्मों और टीवी सीरियल में बतौर अभिनेता भी सक्रिय थे। उन्होंने ‘द लैरी सैंडर्स शो’, ‘द सिंपसंस' और ‘न्यू गर्ल’ में कैमियो किया था। रविवार यानी 14 दिसंबर 2025 को यह नामी डायरेक्टर अपने घर में मृत मिला। मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी और पत्नी की हत्या की गई है। परिवार ने डायरेक्टर और उनकी पत्नी के निधन की पुष्टि की है। इस मामले की जांच अब पुलिस कर रही है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed