'अपनी जुबान से मेरा नाम मत लेना'; नोयना का सच जानते ही मिहिर पर फूटा तुलसी का गुस्सा; उठाया यह कदम
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी को नोयना और मिहिर के बारे में सारा सच पता चल गया है। इसके बाद मिहिर जैसे ही अपनी गलती की माफी मांगने के लिए आगे बढ़ता है, तुलसी उस पर भड़क उठती है।
विस्तार
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ऐसे मोड़ पर है, जहां तुलसी और मिहिर के बीच फासले बढ़ गए हैं। दोनों के अंदर एक-दूसरे से दूर होने की तड़प है। पिछले एपिसोड में देखा कि परी और रणविजय की शादी के बीच तुलसी को नोयना और मिहिर के बारे में पता चलता है। उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वह घर छोड़कर चली जाती है। एक अजनबी उसे बचाता है। वहीं, मिहिर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराता है। पुलिस तुलसी को खोजकर घर यानी शांति निकेतन ले आती है।
मिहिर से दूसरी बार मिला धोखा तो टूट गई तुलसी
तुलसी अपने घर जब लौटती है तो परी और रणविजय की शादी हो चुकी होती है। वह परी को सुझाव देती है कि शादी में प्यार के साथ-साथ भरोसा सबसे जरूरी है। इसके बाद वह मिहिर से बात करती है। तुलसी को सामने देख मिहिर शर्मिंदा होता है। वह माफी मांगने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन तुलसी उस पर आगबबूला होती है। वह मिहिर को उसका पिछला अफेयर याद दिलाती है, जो मंदिरा के साथ था। वह दूसरी बार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाती।
मिहिर पर भड़की तुलसी
मिहिर चुपचाप तुलसी की सारी बातें सुनता है और मन ही मन अफसोस जताता है। वह तुलसी से जैसे ही माफी मांगने की कोशिश करता है, तुलसी कहती है 'एक अहसान करना मेरे ऊपर, अपनी जुबान से मेरा नाम मत लेना। मेरा जब नाम लेते हो तो ऐसा लगता है कि तुलसी के पत्तों पर किसी ने तेजाब डाल दिया हो'। यह सुन मिहिर सन्न रह जाता है।
क्या अलग हो जाएंगी तुलसी और मिहिर की राहें
अगले एपिसोड में देखा जाएगा कि घर के सभी सदस्य यह जानना चाह रहे हैं कि परी और रणविजय की शादी बीच में छोड़ तुलसी आखिर गई कहां थी? इस बीच तुलसी दोबारा घर से बाहर जाने लगती है। सब पूछते हैं, 'क्या हुआ?' तुलसी कहती है, 'मिहिर से पूछिए'। मिहिर का भाई किरण पूरे घर के सामने बताता है कि उसके भाई मिहिर की जिंदगी में दूसरी औरत आ गई है। यह देख सब हैरान रह जाते हैं। वहीं, तुलसी कहती है कि वह मिहिर के साथ सारे संबंध तोड़कर घर से जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि अब आगे कहानी क्या मोड़ लेगी? तुलसी फिर मिहिर को माफ कर देगी या इस बार दोनों की राहें अलग होंगी!