'शाका लाका बूम बूम' के संजू के घर गूंजेगी किलकारी, एक्टर ने फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी
Kinshuk Vaidya Wife Diiksha Announce Pregnancy: बच्चों के बीच जबर्दस्त तरीके से लोकप्रिय रहे टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम' के संजू याद हैं? जी हां, बात एक्टर किंशुक वैद्य की हो रही है। वे जल्द ही पापा बनने वाले हैं।
विस्तार
अभिनेता किंशुक वैद्य के घर किलकारी गूंजने वाली है। उनकी पत्नी दीक्षा नागपाल प्रेग्नेंट हैं। कपल ने हाल ही में फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। दोनों अपने पहले बच्चे के स्वागत को लेकर उत्साहित हैं। किंशुक वैद्य को शो 'शाका लाका बूम बूम' में संजू की भूमिका के लिए जाना जाता है।
लिखा- 'लव स्टोरी और स्वीट हो गई है'
किंशुक वैद्य और उनकी पत्नी दीक्षा ने एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं और साथ ही इनके हाथों में बेबी शूज हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'जिंदगी के एक नए अध्याय में प्रवेश करने जा रहे हैं। हमारी प्रेम कहानी थोड़ी और मधुर हो गई है। जल्द बेबी आने वाला है'।
बीते साल नवंबर में रचाई थी शादी
किंशुक वैद्य और दीक्षा की मुलाकात साल 2015 में किसी प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई। किंशुक जहां एक्टर हैं, वहीं दीक्षा पेशे से कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने कई फिल्मों व टीवी शोज में काम किया है। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदली। अगस्त 2024 में दोनों ने सगाई की। इसके बाद 22 नवंबर 2024 को करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई। इन्होंने महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के एक साल बाद कपल ने खुशखबरी दी है।
यह खबर भी पढ़ें: Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शिरकत करेंगे अगस्त्य नंदा, दर्शकों के साथ रखेंगे सिनेमा की बात
फैंस ने दी बधाई
कपल के इस खुशखबरी वाले पोस्ट पर फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं। परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन पर नेटिजन्स खुश हैं। यूजर्स लिख रहे हैं, 'प्यारी जोड़ी को खूब मुबारक हो'। एक यूजर ने लिखा, 'ईश्वर आप दोनों पर कृपा बनाए रखें'।