{"_id":"67f0aef41a7a6f92d2089755","slug":"kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-to-make-a-comeback-smriti-irani-and-amar-upadhyay-to-reunite-2025-04-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए जमकर मेहनत कर रहीं स्मृति ईरानी, क्या अमर उपाध्याय संग फिर जमेगी जोड़ी ?","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए जमकर मेहनत कर रहीं स्मृति ईरानी, क्या अमर उपाध्याय संग फिर जमेगी जोड़ी ?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 05 Apr 2025 10:00 AM IST
सार
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल की जल्द ही वापसी होने जा रही है। इस शो में स्मृति ईरानी एक बार फिर से अमर उपाध्याय के साथ नजर आएंगी।
छोटो पर्दे के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मशहूर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर से स्क्रीन पर लौटने जा रहा है। प्रोड्यूसर एकता कपूर इस बार शो को स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के साथ दोबारा शुरू करने की योजना बना रही हैं। फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है।
खबर यह भी है कि स्मृति ईरानी अपने पुराने किरदार 'तुलसी' के जरिए शो में नजर आने वाली हैं। शो की शुरुआत उसी मशहूर सीन से होगी, जिसमें तुलसी अपने परिवार को रूबरू करवाती हैं। इसे उसी पुराने लोकेशन पर फिल्माया जाएगा।
4 of 5
स्मृति ईरानी
- फोटो : instagram
शो के लिए जमकर मेहनत कर रहीं स्मृति ईरानी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अमर उपाध्याय ने अपने चल रहे शो 'डोरे' को इसी वजह से जल्दी छोड़ दिया। दूसरी ओर, महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं स्मृति ईरानी इस शो के लिए खास मेहनत कर रही हैं। फैंस के बीच इस खबर से पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। एकता कपूर जून 2025 में इस शो की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं।
विज्ञापन
5 of 5
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
- फोटो : यूट्यब
साल 2000 में शुरू हुआ था शो
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पहली बार साल 2000 में शुरू हुआ था। गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी यह कहानी तुलसी नाम की एक आदर्श बहू के इर्द-गिर्द घूमती है। तुलसी की शादी एक अमीर बिजनेसमैन के पोते मिहिर विरानी से होती है। दोनों मिलकर अपने जीवन की चुनौतियों का सामना करते हैं। यह शो 8 साल तक चला और इसने स्मृति ईरानी को रातोंरात स्टार बना दिया। हर घर में उनकी पहचान 'तुलसी' के नाम से होने लगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।