Smriti Irani: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति की वापसी, बोलीं- सीरियल की विरासत का सम्मान करना चाहती हूं
हाल ही में स्मृति ईरानी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन में वापसी को लेकर बात की है। 25 साल पहले इस सीरियल में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर वह घर-घर एक जाना-पहचाना नाम बनी थीं।

विस्तार
काफी समय से सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है। कहा जा रहा था कि इस सीरियल में एक बार फिर से स्मृति ईरानी नजर आएंगी। अब उन्होंने सीरियल में अभिनय करने को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है।

सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को किया याद
अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कुछ यात्राएं एक फुल सर्कल की तरह होती हैं। यह पुरानी यादों के लिए नहीं है बल्कि इसके पीछे एक मकसद होता है। सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में वापसी करना भी सिर्फ एक रोल में वापस आना नहीं है। यह उस कहानी की तरफ वापसी है, जिसने इंडियन टेलीविजन को नई परिभाषा दी, साथ ही मेरी जिंदगी को भी नया आकार दिया। इसने मुझे करियर में सफलता देने से कहीं ज्यादा लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया।’
स्मृति क्यों बनीं नए सीजन का हिस्सा
स्मृति ईरानी आगे कहती हैं, ‘25 साल में मैंने दो पॉवरफुल प्लेटफॉर्म मीडिया, पब्लिक पॉलिसी पर काम किया। इन दोनों ही कामों में अलग तरह के डेडिकेशन की जरूरत होती है। आज मैं उस मोड़ पर खड़ी हूं, जहां अनुभव, भावना से मिलता है और रचनात्मकता, दृढ़ विश्वास से जाकर मिल जाती है। मैं सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि एक ऐसे इंसान के रूप में वापस आ रही हूं जो ऐसी स्टोरी टेलिंग में विश्वास रखती है, जिससे संस्कृति को संरक्षित रखा जाए। लोगों में सहानुभूति पैदा की जाए। मैं इन बातों में पूरी तरह से विश्वास करती हूं।’
सीरियल की विरासत का सम्मान
स्मृति ईरानी अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बारे में एक खास बात कहती हैं। वह बताती हैं, ‘मैं नए सीजन में योगदान देकर इस सीरियल की विरासत का सम्मान करना चाहती हूं। एक ऐसे फ्यूचर को बनाने में मदद करना चाहती हूं, जहां इंडियन क्रिएटिव इंडस्ट्री को मजबूत बनाया जाए।’