सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Smriti Irani Become Part Of Serial kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi New Season Actress Official Statement

Smriti Irani: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति की वापसी, बोलीं- सीरियल की विरासत का सम्मान करना चाहती हूं

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 07 Jul 2025 07:29 PM IST
विज्ञापन
सार

हाल ही में स्मृति ईरानी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन में वापसी को लेकर बात की है। 25 साल पहले इस सीरियल में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर वह घर-घर एक जाना-पहचाना नाम बनी थीं। 

Smriti Irani Become Part Of Serial kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi New Season Actress Official Statement
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन में स्मृति ईरानी की वापसी - फोटो : एक्स (ट्विटर)

विस्तार
Follow Us

काफी समय से सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है। कहा जा रहा था कि इस सीरियल में एक बार फिर से स्मृति ईरानी नजर आएंगी। अब उन्होंने सीरियल में अभिनय करने को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos

सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को किया याद
अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कुछ यात्राएं एक फुल सर्कल की तरह होती हैं। यह पुरानी यादों के लिए नहीं है बल्कि इसके पीछे एक मकसद होता है। सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में वापसी करना भी सिर्फ एक रोल में वापस आना नहीं है। यह उस कहानी की तरफ वापसी है, जिसने इंडियन टेलीविजन को नई परिभाषा दी, साथ ही मेरी जिंदगी को भी नया आकार दिया। इसने मुझे करियर में सफलता देने से कहीं ज्यादा लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया।’ 

स्मृति क्यों बनीं नए सीजन का हिस्सा
स्मृति ईरानी आगे कहती हैं, ‘25 साल में मैंने दो पॉवरफुल प्लेटफॉर्म मीडिया, पब्लिक पॉलिसी पर काम किया। इन दोनों ही कामों में अलग तरह के डेडिकेशन की जरूरत होती है। आज मैं उस मोड़ पर खड़ी हूं, जहां अनुभव, भावना से मिलता है और रचनात्मकता, दृढ़ विश्वास से जाकर मिल जाती है। मैं सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि एक ऐसे इंसान के रूप में वापस आ रही हूं जो ऐसी स्टोरी टेलिंग में विश्वास रखती है, जिससे संस्कृति को संरक्षित रखा जाए। लोगों में सहानुभूति पैदा की जाए। मैं इन बातों में पूरी तरह से विश्वास करती हूं।’  

ये खबर भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: जब मिहिर की मौत से टूटे टीआरपी के रिकॉर्ड, जानिए सीरियल से जुड़े चर्चित किस्से

सीरियल की विरासत का सम्मान 
स्मृति ईरानी अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बारे में एक खास बात कहती हैं। वह बताती हैं, ‘मैं नए सीजन में योगदान देकर इस सीरियल की विरासत का सम्मान करना चाहती हूं। एक ऐसे फ्यूचर को बनाने में मदद करना चाहती हूं, जहां इंडियन क्रिएटिव इंडस्ट्री को मजबूत बनाया जाए।’ 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed