{"_id":"686bebba07a5718bcb0935fc","slug":"nia-sharma-bids-goodbye-to-dubai-in-style-with-some-fun-beach-pics-videos-2025-07-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nia Sharma: निया शर्मा ने शेयर किया हॉट बिकिनी लुक, दुबई को स्टाइलिश अंदाज में किया अलविदा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Nia Sharma: निया शर्मा ने शेयर किया हॉट बिकिनी लुक, दुबई को स्टाइलिश अंदाज में किया अलविदा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 07 Jul 2025 09:24 PM IST
सार
Video Viral: टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने दुबई से अपनी शानदार तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया है। निया की इन वेकेशन की हॉट तस्वीरों और वीडियो को देखकर फैंस बेहद खुश हैं।
विज्ञापन

निया शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आज दुबई से आज अपनी छुट्टियों की मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ निया ने दुबई को स्टाइलिश अंदाज में अलविदा कहा है।
Trending Videos

निया शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
निया शर्मा का पोस्ट
निया ने ब्लू रंग की बिकिनी में कई हॉट पोज दिए। इन शानदार तस्वीरों और लाजवाब वीडियो के साथ निया ने कैप्शन में लिखा, 'आपको अगले 3 घंटों में फ्लाइट पकड़नी है...50 डिग्री.. 500 तस्वीरें.. फोन चेतावनी iPhone को ठंडा होने की जरूरत है #dubai।'
निया ने ब्लू रंग की बिकिनी में कई हॉट पोज दिए। इन शानदार तस्वीरों और लाजवाब वीडियो के साथ निया ने कैप्शन में लिखा, 'आपको अगले 3 घंटों में फ्लाइट पकड़नी है...50 डिग्री.. 500 तस्वीरें.. फोन चेतावनी iPhone को ठंडा होने की जरूरत है #dubai।'
विज्ञापन
विज्ञापन

निया शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
निया का लुक
इन तस्वीरों और वीडियो में निया ने नीले रंग के टू-पीस में पूल में मस्ती करते हुए एक पोस्ट डाली। उन्होंने बताया कि यह उनकी दुबई से आखिरी पोस्ट थी, क्योंकि उन्हें जल्द ही घर के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। इसके अलावा निया ने बहुत सारे मस्ती भरे वीडियो भी शेयर किए हैं।
इन तस्वीरों और वीडियो में निया ने नीले रंग के टू-पीस में पूल में मस्ती करते हुए एक पोस्ट डाली। उन्होंने बताया कि यह उनकी दुबई से आखिरी पोस्ट थी, क्योंकि उन्हें जल्द ही घर के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। इसके अलावा निया ने बहुत सारे मस्ती भरे वीडियो भी शेयर किए हैं।

निया शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
फैंस के कमेंट्स
निया के इस हॉट और शानदार लुक पर उनके फैंस ने जमकर कमेंट कर अपनी राय पेश की है। एक फैन ने लिखा, 'बहुत बढ़िया', एक और फैन ने लिखा, 'शानदार लग रही हैं', एक और फैन ने लिखा, 'आप बहुत, बहुत प्यारी और सुंदर लग रही हैं और आपकी ड्रेस बहुत सुंदर है।', एक और फैन ने लिखा, 'अद्भुत', एक और फैन ने लिखा, 'वाह चमकती परी', एक और फैन ने लिखा, 'आकर्षक राजकुमारी आपने हमेशा अपनी आकर्षक और मनमोहक सुंदरता से सभी को मंत्रमुग्ध और मंत्रमुग्ध किया है।'
निया के इस हॉट और शानदार लुक पर उनके फैंस ने जमकर कमेंट कर अपनी राय पेश की है। एक फैन ने लिखा, 'बहुत बढ़िया', एक और फैन ने लिखा, 'शानदार लग रही हैं', एक और फैन ने लिखा, 'आप बहुत, बहुत प्यारी और सुंदर लग रही हैं और आपकी ड्रेस बहुत सुंदर है।', एक और फैन ने लिखा, 'अद्भुत', एक और फैन ने लिखा, 'वाह चमकती परी', एक और फैन ने लिखा, 'आकर्षक राजकुमारी आपने हमेशा अपनी आकर्षक और मनमोहक सुंदरता से सभी को मंत्रमुग्ध और मंत्रमुग्ध किया है।'
विज्ञापन

निया शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
निया का करियर
निया ने हाल ही में रियलिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' को अलविदा कहा। उन्होंने शो की पूरी कास्ट के साथ एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह "बाय" कहते हुए लहरा रही थीं। एक और वीडियो में निया, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, रीम शेख, राहुल वैद्य और सुदेश लेहरी हंसते-चिल्लाते दिखे। एक क्लिप में निया की आंखों में आंसू भी नजर आए। निया ने इस पोस्ट के साथ लिखा, "चलते हैं! सबसे शानदार 22 घंटे का फिनाले शूट। #लाफ्टरशेफ्स से फिर अलविदा।"
यह भी पढ़ें: Huma Qureshi: हुमा कुरैशी ने फराह खान के साथ शेयर किया फनी वीडियो, साकिब सलीम की भी दिखी मस्ती
निया ने हाल ही में रियलिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' को अलविदा कहा। उन्होंने शो की पूरी कास्ट के साथ एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह "बाय" कहते हुए लहरा रही थीं। एक और वीडियो में निया, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, रीम शेख, राहुल वैद्य और सुदेश लेहरी हंसते-चिल्लाते दिखे। एक क्लिप में निया की आंखों में आंसू भी नजर आए। निया ने इस पोस्ट के साथ लिखा, "चलते हैं! सबसे शानदार 22 घंटे का फिनाले शूट। #लाफ्टरशेफ्स से फिर अलविदा।"
यह भी पढ़ें: Huma Qureshi: हुमा कुरैशी ने फराह खान के साथ शेयर किया फनी वीडियो, साकिब सलीम की भी दिखी मस्ती