{"_id":"686bb4960225e1db190d4ff8","slug":"kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-popular-tv-serial-interesting-facts-starring-smirti-irani-amar-upadhyay-2025-07-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: जब मिहिर की मौत से टूटे टीआरपी के रिकॉर्ड, जानिए सीरियल से जुड़े चर्चित किस्से","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: जब मिहिर की मौत से टूटे टीआरपी के रिकॉर्ड, जानिए सीरियल से जुड़े चर्चित किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 07 Jul 2025 05:24 PM IST
सार
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Throwback: टीवी का चर्चित सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ वापसी करने वाला है, इसका दूसरा पार्ट जल्द ही टेलीकास्ट होगा। लगभग 25 साल पहले इस सीरियल ने टीवी पर राज किया था। टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जानिए, इस सीरियल से जुड़ी कुछ खास बातें।
विज्ञापन
1 of 5
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी, अपरा मेहता और अमर उपाध्याय
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
Link Copied
साल 2000 में टीवी पर एकता कपूर एक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ लेकर आईं। एक संयुक्त गुजराती परिवार की कहानी पर आधारित इस सीरियल ने लगभग आठ साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया। इस सीरियल से जुड़े हर कलाकार को स्टार बना दिया। आज भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की स्टार कास्ट दर्शकों को याद है। जानिए, इस सीरियल से जुड़ी कुछ खास बातें।
Trending Videos
2 of 5
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
- फोटो : सोशल मीडिया
मिहिर की मौत पर टूटे टीआरपी के रिकॉर्ड
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ थीं में अमर उपाध्याय ने मिहिर का किरदार निभाया था, यह सीरियल के लीड कैरेक्टर तुलसी (स्मृति ईरानी) के पति का रोल था। इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। सीरियल में जब अचानक मिहिर का एक्सीटेंड और मौत दिखाई गई तो दर्शकों को जैसा सदमा ही लग गया। इस एपिसोड को देखकर महिला दर्शकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सीरियल की टीआरपी भी लगभग 27 के आसपास पहुंच गई। इस टीआरपी को आज तक कोई सीरियल दोबारा हासिल नहीं कर सका है। साथ ही जब दर्शकों ने मिहिर की मौत पर बुरी तरह से रिएक्ट किया तो मेकर्स को मिहिर के किरदार की वापसी दिखानी पड़ी, तब भी सीरियल की टीआरपी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मंदिरा बेदी
- फोटो : इंस्टाग्राम @mandirabedi
मंदिरा बेदी के किरदार से नफरत
इस सीरियल में मंदिरा बेदी ने मंदिरा का किरदार निभाया था, जो मिहिर के किरदार से प्यार करने लगी थी, जबकि तुलसी, मिहिर की पत्नी थी। मंदिरा के किरदार से दर्शकों को नफरत हो गई थी। कई बार तो मंदिरा बेदी को असल जिंदगी में आकर लोग कहते थे कि वह मिहिर को छोड़ क्यों नहीं देती? मिहिर सिर्फ तुलसी का है। ऐसे में मंदिरा बेदी को समझाना पड़ता था कि यह सब सीरियल में हो रहा है, असल जिंदगी से इस बात का कोई लेना-देना नहीं है।
4 of 5
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
1000 एपिसोड पूरे करने वाले शो बना था
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने जब 1000 एपिसोड पूरे किए थे तो इसमें प्रोड्यूसर एकता कपूर की एंट्री हुई। यह एंट्री काफी फिल्मी थी। इस एंट्री का वीडियो हाल ही में एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह सीरियल उस वक्त 1000 एपिसोड पूरे करने वाला पहला सीरियल बना था। इसके बाद भी कई एपिसोड दर्शकों को देखने को मिले।
विज्ञापन
5 of 5
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के एक्टर्स
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
आज भी किरदारों के नाम एक्टर्स की पहचान
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में जितने भी एक्टर्स ने उस वक्त काम किया, आज सभी नामी टीवी, फिल्म के एक्टर्स हैं। ये एक्टर्स आज भी अपने स्क्रीन नाम की कारण दर्शकों के बीच पहचाने जाते हैं। जैसे स्मृति ईरानी को आज भी तुलसी के नाम से दर्शक पुकारते हैं। वहीं अमर उपाध्याय और रोनिता रॉय को मिहिर के किरदार के कारण जाना जाता है। इसी तरह मंदिरा बेदी, जया भट्टाचार्य जैसे कई और कलाकारों को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में निभाए उनके किरदारों के कारण दर्शक याद करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।