मिहिर-नोयना की सच्चाई जान तुलसी के पैरों तले खिसकी जमीन; टूटेगी परी-रणविजय की शादी? आज आएगा स्पेशल एपिसोड
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का आज गुरुवार 11 दिसंबर को स्पेशल एपिसोड प्रसारित होगा। मेकर्स ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जानिए समय..
विस्तार
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अभिनीत शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन खूब पसंद किया जा रहा है। शो फिलहाल दिलचस्प मोड़ पर है। परी और रणविजय की शादी दिखाई जा रही है। तुलसी और मिहिर को रणविजय की सच्चाई मालूम चल गई है और वे इस शादी से खुश नहीं हैं। मगर, परी जिद पर अड़ी है। इस शो का आज गुरुवार को स्पेशल एपिसोड प्रसारित होने वाला है।
आज इस वक्त प्रसारित होगा स्पेशल एपिसोड
सीरियल के आगामी एपिसोड में भूचाल आने वाला है। तुलसी को मिहिर और नोयना के बारे में पता चलेगा। मगर, उससे पहले मेकर्स एक स्पेशल एपिसोड दिखाने वाले हैं। स्टार प्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें मिहिर अपनी बेटी शोभा से कहता है, 'शोभा सुन, दिसंबर का महीना आते ही ईयर एंड के प्लान बनने शुरू हो जाते हैं। तुमने क्या प्लान किया है इस बार?' शोभा कहती है, 'एक स्पेशल आइडिया है, लेकिन मैं ऐसे नहीं बताऊंगी।' इस पर वे कहती हैं, 'आपको आना पड़ेगा सात बजकर 10 मिनट पर स्पेशल एपिसोड देखने'।
तुलसी के सामने आएगा मिहिर और नोयना का सच
आगामी एपिसोड में देखा जाएगा कि परी और रणविजय की जयमाला से पहले रणविजय के माता-पिता गहनों को लेकर हंगामा करते हैं और विरानी परिवार से मिले गहनों को नकली बताते हैं। परी यह देखकर हैरान हो जाती है और वह असमंजस में है कि शादी करे या तोड़ दे। वह रणविजय के साथ शादी करेगी या नहीं, यह अगले एपिसोड में स्पष्ट हो पाएगा। इसी के साथ तुलसी को मिहिर और नोयना का सच भी मालूम चलता है, जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
शो में आएगा छह साल का लीप
नोयना और मिहिर के बारे में जानकर तुलसी क्या फैसला लेगी? यह देखना दिलचस्प होगा। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कई नए ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाले हैं। आने वाले वक्त में इस शो में छह साल का लीप आने वाला है।