मनोज बाजपेयी-जयदीप अहलावत और निमरत कौर ही नहीं, इन स्टार कलाकारों से भी सजी है ‘द फैमिली मैन 3’; जानें नाम
The Family Man 3 Star Cast: मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। जानिए इस सीरीज के स्टार कास्ट के बारे में।
विस्तार
दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी अभिनीत सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन 21 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुका है। इसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस बार सीरीज में जयदीप अहलवात भी जुड़े हैं। चलिए जानते हैं इस सीजन के स्टार कास्ट के बारे में।
मनोज बाजपेयी
इस सीरीज के मुख्य अभिनेता मनोज बाजपेयी हैं, जिन्हें दर्शक एकबार फिर से रॉ एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में देख रहे हैं। फिल्म में उन्होंने अपने किरदार में जाने डालने का काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को इस तीसरे सीजन के लिए 20 से 22 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले है।
जयदीप अहलावत
शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत इस सीजन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने विलेन रुक्मा की भूमिका निभाई है, जो श्रीकांत तिवारी की मुश्किले बढ़ाते दिख रहे हैं। उनकी एंट्री कहानी को और दिलचस्प बनाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता को इस सीजन के लिए 9 करोड़ फीस के तौर पर मिले हैं।
निमरत कौर
निमरत कौर भी 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में नजर आ रही हैं। उन्होंने मीरा के रूप में महत्वपूर्ण भूमका अदा की है, जो श्रीकांत तिवारी की दुश्मन हैं। उनका किरदार दर्शकों को पसंद आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री को इस सीजन में 8-9 करोड़ रुपये फीस मिला है।
प्रियामणि
श्रीकांत तिवारी की पत्नी सुचि के किरदार के रूप में प्रियामणि मौजूद हैं। पिछले सीजन में भी एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से दर्शकों को आकर्षित करने का काम किया था।
शारिब हाशमी
रॉ एंजेंट श्रीकांत तिवारी के सबसे जिगरी दोस्त जेके तो याद ही होंगे। इस सीजन में भी शारिब हाशमी ही जेके के किरदार में नजर आ रहे हैं। सीरीज में उन्होंने अपने दोस्त को कभी धोखा नहीं दिया। उनकी फीस की बात करें, तो इस सीजन में उन्हें 5 करोड़ रुपये के आसपास मिले हैं।
अश्लेषा ठाकुर
'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी की बेटी धृति के किरदार में अश्लेषा ठाकुर हैं। एक्ट्रेस ने भी अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरीं।
दर्शन कुमार
दर्शन कुमार की बात करें, तो उन्होंने सीरीज में मेजर समीर की भूमिका अदा की है।
वेदांत सिन्हा
श्रीकांत तिवारी के बेटे अथर्व तिवारी की भूमिका वेदांत सिन्हा ने निभाई है। सीरीज में उनके बेटे का एंटरटेनिंग रोल है।
जुगल हंसराज
जुगल हंसराज की बात करें, तो उन्होंने इस सीजन में द्वारकानाथ की भूमिका अदा की है।
श्रेया धनवंतरी
अभिनेत्र श्रेया धनवंतरी ने जोया अली के रूप में छोटा, लेकिन प्रभावी रोल किया है।
इसके अलावा सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में अन्य कलाकार भी नजर आए हैं। इस लिस्ट में सीमा बिस्वास, गुल पनाग, पवन चोपड़ा जैसे आदि नाम भी शामिल हैं।