{"_id":"6836da81ef4d373ccf0d7480","slug":"tv-actress-garvita-sadhwani-gives-big-hint-to-return-in-yeh-rishta-kya-kehlata-hai-show-2025-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में फिर लौट सकती हैं गर्विता साधवानी? दिया ये हिंट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में फिर लौट सकती हैं गर्विता साधवानी? दिया ये हिंट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Wed, 28 May 2025 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी की दुनिया का चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अभिनेत्री गर्विता साधवानी बाहर हो गईं हैं। हालांकी, इसे लेकर उन्होंने बात की है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने शो को लेकर क्या कहा।

गर्विता साधवानी
- फोटो : इंस्टाग्राम- @garvita.ig
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अभिनेत्री गर्विता साधवानी का सफर खत्म हो गया है, क्योंकि शो में लंबा लीप दिखाया गया है। अब अभिनेत्री ने अपने रोल को लेकर बात की है और उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा हिंट दिया है। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या बात की।

Trending Videos
शो को लेकर गर्विता ने दिया ये हिंट
टीवी अभिनेत्री गर्विता साधवानी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘हां, खबर सच है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेरा सफर समाप्त हो गया है। शो ने लीप लिया है, और मेरा किरदार रूही उस लीप का हिस्सा नहीं बनने जा रहा है।’ आगे वह कहती हैं, ‘आप इसे मेरे किरदार का अंत नहीं कह सकते, क्योंकि यह तय नहीं है कि रूही शो में वापस आएगी या नहीं। ऐसी संभावना हमेशा बनी रहती है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Karan Johar: करण जौहर ने साझा की मां और जीनत अमान की पुरानी तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट; सेलेब्स ने किया लाइक
पहले ही हो गई थी जानकारी
आगे बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने बताया, ‘मुझे लीप के बारे में बताया गया था और किसी भी शो को आगे बढ़ाने के लिए निर्माताओं को नए ट्विस्ट और टर्न पेश करते रहना चाहिए। मौजूदा स्टोरीलाइन में रूही के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन शो के आने वाले प्लॉट का अनुमान कौन लगा सकता है।’
दर्शकों के प्यार के लिए जताया आभार
अभिनेत्री ने शो और खुद को दर्शकों द्वारा इतना प्यार मिलने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं शो में आई, तो मैं थोड़ी चिंतित थी क्योंकि मैं एक ऐसा किरदार निभा रही थी, जिसे पहले से ही कोई निभा रहा था। लेकिन इस किरदार के लिए मुझे जिस तरह का प्यार मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं।’