सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Vettaiyan actor Rajinikanth revealed how his wife Latha changed helped him to quit alcohol and smoking

Rajinikanth: सिगरेट और शराब की लत से ऐसे बाहर निकले रजनीकांत, पत्नी लता की वजह से आया सकारात्मक बदलाव

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Tue, 22 Oct 2024 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार

रजनीकांत ने कई मौकों पर पत्नी लता को उनमें सकारात्मक बदलाव लाने का श्रेय दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया है कैसे उन्हें शराब और सिगरेट की लत लग गई थी और उन्हें उनकी पत्नी ने इससे उबरने में कितनी मदद की थी। 

Vettaiyan actor Rajinikanth revealed how his wife Latha changed helped him to quit alcohol and smoking
रजनीकांत - फोटो : इंस्टाग्राम @rajinikanth
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म वेट्टैयन को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार फैंस को आकर्षित करने में कामयाब रही है। इस बीच अभिनेता की एक ने अपनी पत्नी लता को लेकर दिल को छू लेने वाली बात कही है। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपनी पत्नी के प्रति प्रेम और आभार जताते हुए कहा था कि उन्हें शराब और धूम्रपान की बहुत बुरी लत थी, लेकिन पत्नी के प्रेम ने अभिनेता को पूरी तरह से बदल दिया। 

loader
Trending Videos


वाई जी महेंद्रन की वजह से पत्नी से मिले थे रजनीकांत 
ट्टैयन अभिनेता ने बताया कि उन्हें शराब और धूम्रपान की लत थी और इससे उबरने में उनकी पत्नी ने अभिनेता की काफी मदद की। इंडिया टुडे के अनुसार,"वाई जी महेंद्रन के नाटक चारुकेसी के 50वें दिन के जश्न में बोलते हुए, रजनीकांत ने लता से उनका परिचय कराने के लिए वाई जी महेंद्रन का आभार व्यक्त किया। अभिनेता ने कहा, "मैं अपनी पत्नी लता से परिचय कराने के लिए वाई जी महेंद्रन का हमेशा कर्जदार रहूंगा, जब मैं कंडक्टर था, तो मैं हर दिन शराब पीता था और इस बात की कोई गिनती नहीं थी कि मैं हर दिन कितनी सिगरेट पी जाता था। मैं दिन की शुरुआत नॉन-वेज से करता था और कम से कम दिन में दो बार नॉन-वेज खाता था। ये तीनों चीजें मिलकर कितनी जानलेवा हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन

 सफेद गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं जेनेलिया देशमुख
पत्नी को दिया खुद में सकारात्मक बदलाव लाने का श्रेय
अभिनेता ने खुद को बदलने का श्रेय पत्नी को देते हुए कहा कि वो उनकी पत्नी थीं, जिन्होंने अभिनेता को प्यार से बदल दिया। उन्होंने कहा,"वास्तव में, यह मेरी पत्नी लता ही थीं जिन्होंने मुझे प्यार देकर मुझे बदल दिया। उन्होंने मुझे एक अनुशासित जीवन जीना सिखाया।" इस बीच अभिनेता ने कहा कि जो लोग सिगरेट, शराब और नॉन-वेज का सेवन करते हैं, वे 60 साल की उम्र के बाद स्वस्थ जीवन नहीं जी पाते। इसे लेकर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से धूम्रपान और शराब छोड़ने का आग्रह भी किया। 
Alia Bhatt: आलिया भट्ट की ब्रांड वैल्यू को करारा झटका, ‘जिगरा’ के फ्लॉप होने के दिखने लगे साइड इफेक्ट्स
इंटरव्यू के दौरान शुरू हुई थी प्रेम कहानी
सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी पत्नी लता की शादी को चार दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जब लता रजनीकांत का इंटरव्यू लेने आई थीं। इस इंटरव्यू के दौरान, दोनों के बीच प्यार की चिंगारी जल उठी थी। वेट्टैयन अभिनेता अपनी भावी पत्नी के प्रति इतने आकर्षित थे कि इंटरव्यू के अंत में ही उन्होंने लता के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था। इसके बाद से आज तक रजनीकांत और लता एक-दूसरे की परछाई बन कर साथ हैं। 
लॉरेंस की धमकी के बावजूद सलमान कमिटमेंट करेंगे पूरी, ‘सिंघम अगेन’ में आएंगे नजर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed