{"_id":"696545bbcc6171ca56049d5e","slug":"will-smith-want-to-work-with-shah-rukh-khan-he-talked-with-salman-khan-and-amithbh-bachchcan-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शाहरुख खान के साथ काम करना चाहता है यह हॉलीवुड एक्टर, सलमान-अमिताभ से भी कर चुका बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शाहरुख खान के साथ काम करना चाहता है यह हॉलीवुड एक्टर, सलमान-अमिताभ से भी कर चुका बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
सार
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' में बिजी हैं। इस बीच हॉलीवुड का एक कलाकार शाहरुख खान के साथ काम करना चाहता है।
शाहरुख खान
- फोटो : एक्स@iamsrk
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड के एक स्टार ने एक बार फिर बॉलीवुड के लिए अपना प्यार दिखाया है। हॉलीवुड से बाहर की संस्कृतियों में अपनी जिज्ञासा के लिए जाने जाने वाले हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने भारतीय अभिनेताओं के साथ काम करने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि किसी दिन आखिरकार वह बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे।
Trending Videos
शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं विल स्मिथ
गल्फ न्यूज से बातचीत में विल स्मिथ ने शाहरुख खान के बारे में बात की। उन्होंने उनके स्टारडम और ग्लोबल असर को माना। एक्टर ने बताया कि उन्होंने खुद शाहरुख खान से संपर्क किया है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि शाहरुख मुझे किसी चीज में लें।' विल स्मिथ की खुली तारीफ ने एक बार फिर इस बात पर चर्चा छेड़ दी है कि वह शाहरुख के साथ काम कर सकते हैं।
गल्फ न्यूज से बातचीत में विल स्मिथ ने शाहरुख खान के बारे में बात की। उन्होंने उनके स्टारडम और ग्लोबल असर को माना। एक्टर ने बताया कि उन्होंने खुद शाहरुख खान से संपर्क किया है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि शाहरुख मुझे किसी चीज में लें।' विल स्मिथ की खुली तारीफ ने एक बार फिर इस बात पर चर्चा छेड़ दी है कि वह शाहरुख के साथ काम कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विल स्मिथ
- फोटो : आईएमडीबी
सलमान और अमिताभ से हुई बात
विल स्मिथ ने बॉलीवुड के दूसरे दिग्गजों के साथ काम करने की पिछली कोशिशों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह पहले सलमान खान और अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन उन बातचीत से कोई फिल्म नहीं बन पाई। ईमानदारी और मजाक के साथ उन्होंने कहा, 'मैं सलमान से बात कर रहा था। मैं बिग बी के साथ कुछ करने की कोशिश कर रहा था। पिछले कुछ वर्षों में कुछ चीजें हुई थीं लेकिन कुछ भी काम नहीं आया।'
विल स्मिथ ने बॉलीवुड के दूसरे दिग्गजों के साथ काम करने की पिछली कोशिशों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह पहले सलमान खान और अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन उन बातचीत से कोई फिल्म नहीं बन पाई। ईमानदारी और मजाक के साथ उन्होंने कहा, 'मैं सलमान से बात कर रहा था। मैं बिग बी के साथ कुछ करने की कोशिश कर रहा था। पिछले कुछ वर्षों में कुछ चीजें हुई थीं लेकिन कुछ भी काम नहीं आया।'
किस सीरीज में नजर आएंगे विल स्मिथ?
आपको बता दें कि विल स्मिथ 'पोल टू पोल विद विल स्मिथ' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। यह एक हाई-एनर्जी सीरीज है, जो 100 दिनों में दुनिया भर के मुश्किल इलाकों में खुद को फिजिकली और मेंटली चुनौती देने की उनकी कोशिश को दिखाती है।
आपको बता दें कि विल स्मिथ 'पोल टू पोल विद विल स्मिथ' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। यह एक हाई-एनर्जी सीरीज है, जो 100 दिनों में दुनिया भर के मुश्किल इलाकों में खुद को फिजिकली और मेंटली चुनौती देने की उनकी कोशिश को दिखाती है।
Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू गायक प्रलोय चाकी का हिरासत में निधन, परिवार ने प्रशासन पर लगाया गंभीर इल्जाम
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
फिलहाल, शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और कई दूसरे कलाकार भी हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल या अगले साल रिलीज होगी।
फिलहाल, शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और कई दूसरे कलाकार भी हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल या अगले साल रिलीज होगी।