{"_id":"689101310a268a818b018ef6","slug":"zanai-bhosle-social-media-appreciation-post-for-mohammad-siraj-after-team-india-win-2025-08-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mohammed Siraj: सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का खास मैसेज- 'आप जैसा कोई नहीं', एक 'शब्द' ने खींचा फैंस का ध्यान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Mohammed Siraj: सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का खास मैसेज- 'आप जैसा कोई नहीं', एक 'शब्द' ने खींचा फैंस का ध्यान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 05 Aug 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
सार
Zanai Bhosle Congratulates Siraj: इंग्लैंड में हुए पांचवे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी को लेकर अब उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का भी रिएक्शन आया है। जनाई भोसले ने एक के बाद एक कई पोस्ट सिराज के लिए किए हैं।

मोहम्मद सिराज
- फोटो : इंस्टाग्राम- @zanaibhosle
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय संगीत जगत की दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले पिछले काफी समय से इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं। अब इसी बीच एक बार फिर उनके और सिराज के रिश्ते को लेकर अटकलें शुरू हो गईं जब उन्होंने इंग्लैंड में हुए पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया और खासकर मोहम्मद सिराज की परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफ की। क्या कुछ कहा जनाई भोसले ने, चलिए आपको बताते हैं।
जनाई भोसले ने सिराज के लिए किया पोस्ट
पांचवे टेस्ट मैच में जो कारनामा मोहम्मद सिराज ने कर दिखाया, उसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल था। सिराज की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए जनाई ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। एक पोस्ट में उन्होंने सिराज के एक बयान का स्क्रीनशॉट लगाया है जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें हमेशा से ही खुदपर और पूरी टीम पर भरोसा था कि वो जीत सकते हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में जनाई ने सिराज की मैच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मैं कितना ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं बता नहीं सकती।'

Trending Videos
जनाई भोसले ने सिराज के लिए किया पोस्ट
पांचवे टेस्ट मैच में जो कारनामा मोहम्मद सिराज ने कर दिखाया, उसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल था। सिराज की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए जनाई ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। एक पोस्ट में उन्होंने सिराज के एक बयान का स्क्रीनशॉट लगाया है जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें हमेशा से ही खुदपर और पूरी टीम पर भरोसा था कि वो जीत सकते हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में जनाई ने सिराज की मैच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मैं कितना ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं बता नहीं सकती।'
विज्ञापन
विज्ञापन
जनाई के एक 'शब्द' ने खींचा ध्यान
जनाई और मोहम्मद सिराज के बीच पिछले काफी दिनों से जो भी डेटिंग रूमर्स चल रहे थे, उन सभी पर जनाई ने विराम भी लगा दिया है। दरअसल एक पोस्ट में उन्होंने सिराज को भाई कहकर संबोधित किया। उन्होंने अपनी और सिराज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जिस दिन से मैं सिराज भाई से मिली हूं, उसी दिन से उनकी नीति और वो जिस तरह के इंसान हैं, उसे देखकर मैं काफी प्रेरित हुई हूं।
जनाई ने आगे लिखा- मेरे पास शब्दों की कमी पड़ रही है पर आपके जैसा ना कोई था और ना ही कोई होगा। हम सब आपके साथ हैं और हमारी भी धड़कनें आप ही के साथ भारत के लिए धड़कती हैं।
जनाई और मोहम्मद सिराज के बीच पिछले काफी दिनों से जो भी डेटिंग रूमर्स चल रहे थे, उन सभी पर जनाई ने विराम भी लगा दिया है। दरअसल एक पोस्ट में उन्होंने सिराज को भाई कहकर संबोधित किया। उन्होंने अपनी और सिराज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जिस दिन से मैं सिराज भाई से मिली हूं, उसी दिन से उनकी नीति और वो जिस तरह के इंसान हैं, उसे देखकर मैं काफी प्रेरित हुई हूं।
जनाई ने आगे लिखा- मेरे पास शब्दों की कमी पड़ रही है पर आपके जैसा ना कोई था और ना ही कोई होगा। हम सब आपके साथ हैं और हमारी भी धड़कनें आप ही के साथ भारत के लिए धड़कती हैं।
इसके अलावा जनाई ने सिराज की एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'इसे कहते हैं जज्बा। यही सब कुछ है।'
अभिनय की शुरुआत करने जा रही जनाई
जनाई भोसले इस समय अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। वो छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित एक एक फिल्म में अभिनय करने वाली हैं। इसी साल जनवरी में उनके जन्मदिन पर जब मोहम्मद सिराज के साथ वो स्पॉट हुई थीं तो हर किसी का ध्यान दोनों पर गया था। हालांकि उसके बाद सिराज भी एक बार इसी तरह जनाई को अपनी बहन बता चुके हैं।
जनाई भोसले इस समय अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। वो छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित एक एक फिल्म में अभिनय करने वाली हैं। इसी साल जनवरी में उनके जन्मदिन पर जब मोहम्मद सिराज के साथ वो स्पॉट हुई थीं तो हर किसी का ध्यान दोनों पर गया था। हालांकि उसके बाद सिराज भी एक बार इसी तरह जनाई को अपनी बहन बता चुके हैं।