सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   zanai bhosle social media appreciation post for mohammad siraj after team india win

Mohammed Siraj: सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का खास मैसेज- 'आप जैसा कोई नहीं', एक 'शब्द' ने खींचा फैंस का ध्यान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 05 Aug 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Zanai Bhosle Congratulates Siraj: इंग्लैंड में हुए पांचवे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी को लेकर अब उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का भी रिएक्शन आया है। जनाई भोसले ने एक के बाद एक कई पोस्ट सिराज के लिए किए हैं।

zanai bhosle social media appreciation post for mohammad siraj after team india win
मोहम्मद सिराज - फोटो : इंस्टाग्राम- @zanaibhosle
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय संगीत जगत की दिग्गज  गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले पिछले काफी समय से इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं। अब इसी बीच एक बार फिर उनके और सिराज के रिश्ते को लेकर अटकलें शुरू हो गईं जब उन्होंने इंग्लैंड में हुए पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया और खासकर मोहम्मद सिराज की परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफ की। क्या कुछ कहा जनाई भोसले ने, चलिए आपको बताते हैं।
loader
Trending Videos


जनाई भोसले ने सिराज के लिए किया पोस्ट 
पांचवे टेस्ट मैच में जो कारनामा मोहम्मद सिराज ने कर दिखाया, उसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल था। सिराज की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए जनाई ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। एक पोस्ट में उन्होंने सिराज के एक बयान का स्क्रीनशॉट लगाया है जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें हमेशा से ही खुदपर और पूरी टीम पर भरोसा था कि वो जीत सकते हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में जनाई ने सिराज की मैच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मैं कितना ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं बता नहीं सकती।'
विज्ञापन
विज्ञापन





 

जनाई के एक 'शब्द' ने खींचा ध्यान 
जनाई और मोहम्मद सिराज के बीच पिछले काफी दिनों से जो भी डेटिंग रूमर्स चल रहे थे, उन सभी पर जनाई ने विराम भी लगा दिया है। दरअसल एक पोस्ट में उन्होंने सिराज को भाई कहकर संबोधित किया। उन्होंने अपनी और सिराज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जिस दिन से मैं सिराज भाई से मिली हूं, उसी दिन से उनकी नीति और वो जिस तरह के इंसान हैं, उसे देखकर मैं काफी प्रेरित हुई हूं।

जनाई ने आगे लिखा- मेरे पास शब्दों की कमी पड़ रही है पर आपके जैसा ना कोई था और ना ही कोई होगा। हम सब आपके साथ हैं और हमारी भी धड़कनें आप ही के साथ भारत के लिए धड़कती हैं।

इसके अलावा जनाई ने सिराज की एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'इसे कहते हैं जज्बा। यही सब कुछ है।'

अभिनय की शुरुआत करने जा रही जनाई
जनाई भोसले इस समय अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। वो छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित एक एक फिल्म में अभिनय करने वाली हैं। इसी साल जनवरी में उनके जन्मदिन पर जब मोहम्मद सिराज के साथ वो स्पॉट हुई थीं तो हर किसी का ध्यान दोनों पर गया था। हालांकि उसके बाद सिराज भी एक बार इसी तरह जनाई को अपनी बहन बता चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed