सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   40 young girls being pregnant in a village in UP is misleading

Fact Check: यूपी के एक गांव में 40 कुंवारी लड़कियों के गर्भवती होने का दावा भ्रामक, जानें पड़ताल में सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 12 Nov 2024 08:41 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ दावा वायरल हो रहा है कि यूपी के एक गांव में 40 कुंवारी लड़कियां गर्भवती हो गई। हमारी पड़ताल से साफ है कि महिलाओं के गर्भवती होने की खबर झूठी है। 

विज्ञापन
40 young girls being pregnant in a village in UP is misleading
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें कई लड़कियों का तस्वीर है जिसमें उन सभी को गर्भवती दिखाया जा रहा है। 
Trending Videos


क्या है दावा 

इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के एक ही जिले में 35 अविवाहित लड़कियों के गर्भवती होने का चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 

अली सोहराब (@007AliSohrab) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “मै ना बोलूंगा… इन रस्मों को, इन कसमों को, इन रिश्ते नातों को…  मै ना बोलूंगा…”
 


करिश्मा अजीज (@karishma_aziz97) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “और कहते हैं की हमारी संस्कृति.......ख़ैर! जिस समाज में बुर्का और हिजाब का विरोध होता हो वहाँ ये सब स्वाभाविक है!” 
 

पड़ताल 

खबर के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां हमें मामले से जुड़ी एक खबर मिली। मामला यूपी के वाराणसी का बताया जा रहा है। गांव प्रधान ने बताया “ग्राम पंचायत के गांव मलहिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमनलता ने गांव में घर-घर जाकर लड़कियों को गुमराह करके उनका आधार कार्ड ले लिया। कारण पूछने पर बताया कि वोटर आईडी कार्ड से लिंक होना है। ऐसा करके गांव की करीब 40 लड़कियों का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में पंजीकरण कराकर छह माह से राशन घोटाला कर रही हैं। इसकी सूचना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर मैसेज आने से हुई है। ग्राम प्रधान ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।”

आपको बता दें पुष्टाहार योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को हर महीने एक किलो गेहूं का दलिया, डेढ़ किलो चना की दाल और आधा लीटर तेल दिया जाता है। फिलहाल इन लड़कियों को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन मिल रहा है।

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल से साफ है कि महिलाओं के गर्भवती होने की खबर प्रशासनिक गलती है। गर्भवती होने की खबर झूठी है। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed