Fact Check: नीतीश कुमार की लालू यादव से मुलाकात की पुरानी तस्वीर को अभी का बताकर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर दो तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले लालू से मिलने पहुंचे थे। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 27 अन्य विधायक भी मंत्री बने हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर दो तस्वीर वायरल हो रही है। दोनों तस्वीर में नीतीश कुमार लालू यादव के परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार शपथ ग्रहण से पहले लालू यादव के परिवार से मिलने पहुंचे थे।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि दोनों वायरल तस्वीर पुरानी है। जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर दो तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार शपथ लेने से पहले लालू यादव के परिवार से मिलने पहुंचे थे।
Pramodrost नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा “शपथ लेन से पहले नीतीश कुमार पहुंचे लालू यादव के घर पर नीतीश कुमार आज दसवीं बार बिहार के सीएम का पदभार संभालेंगे। गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे वह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें न्यूज 18 की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 15 जनवरी 2024 को प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है “पूरा बिहार आज मकर संक्रांति मना रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव और उनके परिजनों के साथ मकर संक्रांति मनाई। इस दौरान नीतीश ने लालू यादव के घर पर ही दही और चूड़ा खाया। इस दौरान उनके साथ जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी दिखे। साथ ही सीएम के नजदीक ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे।”
आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 15 जनवरी 2024 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में लिखा है नीतीश कुमार मंकर संक्रांति के अवसर पर लालू के घर पहुंचे। वहां वह चूड़ा- दही भी खाया।
इसके बाद हमने दूसरी तस्वीर की पड़ताल की। इस दौरान हमें तेजस्वी यादव की एक्स हैंडल पर पोस्ट मिली। यह पोस्ट 17 अगस्त 2022 को साझा की गई है। पोस्ट में लिखा है “आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी मिलने पहुंचे। “
यहां से पता चलता है कि दोनो तस्वीर पुरानी है। इस समय नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को पुरानी पायी है।