Fact Check: राहुल गांधी के एक साल पुराने पूजा के वीडियो को बिहार चुनाव के नतीजे से जोड़कर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार चुनाव हारने के बाद से मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। मंत्रालय का बंटवार भी हो चुका है। इस बार गृह विभाग संभालने की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिली। ऐसा पहली बार हुआ जब गृह विभाग नीतीश कुमार के पास नहीं है। इस चुनाव में विपक्षी पार्टी को करारी हार मिली थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में राहुल गांधी एक मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार में चुनाव में हारने के बाद से राहुल गांधी मंदिर पहुंचे हैं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार चुनाव हारने के बाद मंदिर पहुंचे हैं।
नेहरा जी (@nehraji77) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “बिहार चुनाव हारते ही शहजादा मंदिर में। बिहार की हार से भगवा, जनेऊ सब याद आ गए। सनातनियों यूंही झटके देते रहो एक दिन अयोध्या में नाक रगDता मिलेगा।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें आज तक की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 14 मार्च 2024 को प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट में लिखा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज महाराष्ट्र के नासिक पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा अर्चना की है।
आगे की पड़ताल में इंडिया टीवी न्यूज के इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल वीडियो देखने को मिला है। यह पोस्ट 14 मार्च 2024 को साझा की गई है। पोस्ट में लिखा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिलिंग मंदिर में पूजा की।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एक साल पुराना पाया है। वीडियो का बिहार की घटना से कोई संबंध नहीं है।