Fact Check: हाईवे पर कैश से भरा ट्रक पलटने के एआई से बना वीडियो को असली बताकर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हाईवे पर कैश से भरा ट्रक पलट गया। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सड़क पर गाड़ी पलटी हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही पूरे सड़क पर नोट फैले भी दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हाईवे पर कैश से भरा ट्रक पलट गया, जिसके बाद सड़क पर नोट उड़ने लगे।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना है, जिसे असली समझ कर लोग शेयर कर रहे हैं।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हाईव पर कैश से भरा ट्रक पलट गया।
शगुफ्ता खान (@Digital_khan01) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “उत्तर प्रदेश के हाईवे पर कैश से भरा ट्रक पलटने के बाद सड़क पर नोट उड़ने लगे। देखते ही देखते करीब 500 लोग मौके पर जुट गए और नोटों की जमकर लूट की।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें Arshad Arsh Edits नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो देखने को मिला। इसके साथ ही लिखा है कि एआई जेनरेटेड / क्रिएटिव वीडियो- यह काल्पनिक सामग्री है। “केवल मनोरंजन के लिए, कोई वास्तविक घटना नहीं।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया। साइट इंजन टूल ने वायरल वीडियो को 54 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी।
आगे की पड़ताल में हमने wasitai टूल पर सर्च किया। इस टूल ने भी वायरल वीडियो को एआई से बने होने की जानकारी दी।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना है। इस वीडियो का असली घटना से कोई संबंध नहीं है।