Fact Check: सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार पर निशाना साधने का दो साल पुराना वीडियो अभी का बताकर हो रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को रद्दी माल बोला है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
बिहार में विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है। शुक्रवार को पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई। दूसरे चरण के लिए 20 अक्तूबर तक नामांकन होंगे। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव से संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सम्राट चौधरी ने हाल ही में नीतीश कुमार को रद्दी माल कहा है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। उस समय नीतीश कुमार महागठबंधन में थे। लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले जनवरी 2024 मेंं नीतीश पाला बदलकर एनडीए में वापस आ गए थे।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को रद्दी माल कहा है।
ज्ञान प्रकाश यादव इंडिया (@Gyanpra65533145) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “सम्राट चौधरी आदरणीय नीतीश कुमार जी रद्दी माल बोल रहे हैं मतलब खेला होवे।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें जी बिहार झारखंड के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 18 जुलाई 2023 को प्रकाशित किया है। इसके साथ ही लिखा है कि सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज नीतीश कुमार रद्दी माल हो चुके हैं।
इसके बाद हमें बिहार तक के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 17 जुलाई 2023 को साझा की गई है। पोस्ट में लिखा है "नीतीश कुमार जी अब रद्दी माल हो चुके हैं। लालू जी अब चुनाव जीत नहीं सकते, लड़ेंगे अच्छा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर बोला हमला।"
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को दो साल पुराना पाया है। इस वीडियो का मौजूदा समय से कोई संबंध नहीं है।