सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   AI-created video of a patient falling from a moving ambulance onto the road

Fact Check: एआई से बना है चलती एम्बुलेंस से बीच सड़क पर स्ट्रेचर सहित मरीज के गिरने का वीडियो

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Mon, 15 Dec 2025 07:59 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि स्ट्रेचर पर लेटा हुआ एक मरीज चलती एम्बुलेंस से बीच सड़क गिर गया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। 

विज्ञापन
AI-created video of a patient falling from a moving ambulance onto the road
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि स्ट्रेचर पर लेटा हुआ एक मरीज चलती एम्बुलेंस से स्ट्रेचर सहित बीच सड़क पर गिर जाता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे का है।  

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल  में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना है। 

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ एक मरीज स्ट्रेचर सहित चलती एम्बुलेंस से बीच सड़क पर गिर जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

महक यादव नाम के एक्स यूजर ने लिखा, ”सोचिये आप उत्तर प्रदेश में हैं क्या ये रामराज्य की तस्वीर होनी चाहिए।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।


इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

हमने वीडियो की पड़ताल के लिए ध्यान से देखा। इस दौरान हमें वीडियो में कई विसंगतियां नजर आईं। जैसे एम्बुलेंस में सिर्फ एक ही दरवाजा नजर आता है, दूसरा दरवाजा गायब  हो जाता है। इसके साथ ही हमने देखा कि एम्बुलेंस तेज रफ्तार में होने के बावजूद जब मरीज इससे गिरता है तो स्ट्रेचर पर वैसा ही लेटा रहता है और स्ट्रेचर से गिरता नहीं है। यहां से हमें वीडियो के एआई होने का संदेह हुआ। वीडियो के पड़ताल के लिए हमें हाइव टूल का इस्तेमाल किया। इस दौरान हमें टूल ने वायरल वीडियो को 99. 9 फीसदी एआई से बना पाया है। 

आगे की पड़ताल में हमने वायरल वीडियो को wasitai टूल पर सर्च किया। इस दौरान टूल ने वायरल वीडियो को एआई से बने होने की जानकारी दी।

पड़ताल का नतीजा

 हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed